नई दिल्ली। अलीपुर इलाके के बूढ़पुर गांव में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अलीपुर थाना पुलिस ने आरोपित को छह घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान गुड़िया देवी और आरोपित की पहचान झारखंड के सिमडेगा जिले के वीरकेरी नवतोली इलाके के जन्मजय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जन्मजय पहले पंजाब में काम करता था और अब हरियाणा के अंबाला में काम कर रहा था।
उसका परिवार बूढ़पुर गांव में रहता था। उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें से तीन बेटियां व दो बेटे हैं। 21 अप्रैल की रात वह अंबाला से घर लौटा और शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने लगा। इसके बाद रात साढ़े बारह बजे तक घर का दरवाजा बंद रखा। स्वजन ने देर रात जब दरवाजा खुलवाया तो गुड़िया देवी खून में लथपथ जमीन पर पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र यादव ने बताया कि 21 अप्रैल की रात पुलिस को अलीपुर इलाके के बूढ़पुर गांव में महिला से मारपीट की काल प्राप्त हुई थी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि गुड़िया देवी को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां डाक्टरों ने गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। स्वजन के अनुसार जन्मजय शराब के नशे में पहले भी कई बार गुड़िया से मारपीट करता था। इन दिनों वह अंबाला के एक फार्म पर काम करता था और छुट्टी होने पर बूढ़पुर आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है।