पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के मार्गदर्शन में महिला थाना (Police Station) की पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बसों तथा बाजारों में जाकर महिला सशक्तिकरण के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी के नेतृत्व में महिला पुलिस की टीमों ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, बाजारों में पहुंचकर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं, युवतियों को आत्मरक्षा के गुर बताते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है, महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए।
ये भी पड़े– स्कूल प्रांगण में चलाया सफाई अभियान (Cleanliness Campaign)
महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कहीं कॉलेज स्कूल बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में जाते वक्त रास्ते में कोई मनचला आप पर अभद्र कॉमेंट्स करता है या परेशान करता है तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप लोग खुद एक्टिव रहकर इंडिया 112 इमरजेंसी एप या महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर कॉल करें, तुरंत पुलिस की टीम में आपकी लोकेशन पर पहुंच जाएगी ।महिलाओं को महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता बनाने के लिए बनाए गए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि महिलाओं तथा छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, इसलिए महिलाएं तथा छात्राएं निर्भीक होकर अपना कार्य कर सकती है। इस अभियान के दौरान महिला थाना (Police Station) पुलिस की टीमों ने बाजार के कई क्षेत्रों में जाकर शिकायत पेटियां भी स्थापित की। सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला भर के शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायत पेटियां स्थापित की गई है । इस अभियान के दौरान महिला पुलिस की टीमों ने महिलाओं व छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा महिला अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।