बागेश्वर : बागेश्वर में एक युवक ने झूला पुल से उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी। देखते-देखते वह बहने लगा। जल पुलिस ने टायर आदि डालकर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन वह उनकी आंखों से ओझल हो गया। उसे खोजने में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम जुटी हुई हैं। फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद उसके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक के लोगों ने युवक को छलांग लगाते देखा
रविवार को बागनाथ मंदिर से नुमाईशखेत खेत की तरफ जाने वाले झुला पुल से 32 वर्षीय पवन पुत्र भगत राम निवासी ट्रामा सेंटर, जीतनगर ने छलांग लगा दी। उसे आसपास के लोगों ने देखा भी, लेकिन सरयू के उफान में किसी को भी जाने की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल कर्मी, जल पुलिस उसे ढूढने में लग गए हैं।
मानसिक रूप से परेशान चल रहा था युवक
तहसीलदार दीपिका आर्य ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। जल पुलिस की टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उफनती सरयू की लहरों के कारण दिखाई नहीं दिया।
एसडीआरएफ आदि टीमें नदी को खंगाल रही हैं। लेकिन अभी तक वह नहीं मिल सका है। नदी में बहने वाले युवक के दो बच्चे हैं। घटना के बाद उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जीवंती का नहीं चला पता
बीते 17 जुलाई रविवार को विकास भवन के समीप से बह गई जीवंती देवी का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। जबकि उसकी भतीजी ज्योति का शव पुलिस ने बरामद कर लिया था।
बीते शनिवार की देर शाम जैसर निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र नैन राम गोमती नदी पार करते समय बह गया था। उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। नदियों में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। इस सीजन में पांच लोग बह गए हैं। जिसमें दो के शव अभी बरामद नहीं हो सके हैं।