मुंबई. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है. टी20 लीग के 15वें सीजन के (IPL 2022) 51वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया. यह टीम की 11 मैचों में तीसरी हार है. मैच में मुंबई ने पहले खेलते हु 6 विकेट पर 177 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 5 विकेट 172 रन ही बना सकी. उसे अंतिम अंतिम ओवर में 9 रन बनाने थे, लेकिन सैम्स ने सिर्फ 3 रन दिए. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. यह मुंबई की 10 मैचों में दूसरी जीत है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बेहद अच्छी शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा दोनों ने अर्धशतक लगाया. टीम ने 11 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे. जसप्रीत बुमराह नई गेंद से कमाल नहीं कर सके और 2 ओवर में 26 रन दिए. यह साहा का मौजूदा सीजन का तीसरा और साहा का दूसरा अर्धशतक है.
13वें ओवर में लगा दोहरा झटका
मुंबई इंडियंस को पहली सफलता 13वें ओवर में मिली. ओवर की पहली गेंद पर लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने शुभमन गिल को आउट किया. उन्हाेंने 36 गेंद पर 52 रन बनाए. 6 चौके और 2 छक्के. गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. साहा भी इस ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 40 गेंद पर 55 रन बनाए. 6 चौके और 2 छक्के लगाए. स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन हो गया. गुजरात को अंतिम 5 ओवर में 48 रन बनाने थे.
सुदर्शन हुए हिटविकेट
16वां ओवर पोलार्ड ने डाला. साई सुदर्शन ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. लेकिन वे अंतिम गेंद पर हिटविकेट हो गए. उन्होंने 11 गेंद पर 14 रन बनाए. एक चौका और एक छक्का लगाया. ओवर में 8 रन बने. 17वां ओवर बुमराह ने फेंका. पंड्या ने पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर मिलर रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर चौका लगाया. 5वीं गेंद पर एक रन लिया. अंतिम गेंद पंड्या ने एक रन लिया. ओवर में 11 रन बने.
पंड्या रन आउट और मैच हुआ रोमांचक
गुजरात को अंतिम 3 ओवर में 29 रन बनाने थे. 18वां ओवर मेरेडिथ ने डाला. पंड्या ने पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर पंड्या रन आउट हुए. उन्होंने 14 गेंद पर 24 रन बनाए. 4 चौका लगाया. अब 14 गेंद पर 22 रन बनाने थे. 5वीं गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया. अंतिम गेंद पर एक रन बना.
12 गेंद पर 20 रन की जरूरत
19वां ओवर बुमराह ने डाला. मिलर ने पहली गेंद पर 2 रन बनाया. दूसरी गेंद पर रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर मिलर ने छक्का जड़ा. अंतिम गेंद पर एक रन बना. अब 6 गेंद पर 9 रन बनाने थे. बुमराह ने 4 ओवर में 48 रन दिए और वे एक भी विकेट नहीं ले सके. 20वां ओवर डेनियल सैम्स ने डाला. मिलर ने पहली गेंद पर एक रन लिया. तेवतिया दूसरी गेंद पर रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर तेवतिया दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए. अब 3 गेंद पर 7 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर राशिद का कैच सैम्स अपनी गेंद पर नहीं पकड़ सके. एक रन बना. 5वीं गेंद पर रन नहीं बना. अब एक गेंद पर 6 रन बनाने थे. लेकिन मिलर रन नहीं बना सके. मिलर 14 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
रोहित और ईशान ने अच्छी शुरुआत दिलाई
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (44*) की तेज तर्रार पारी के सहारे 6 विकेट पर 177 रन बनाए. मैच में पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित ने 28 गेंद में 43 और ईशान ने 29 गेंद में 45 रन बनाए. अंत में डेविड ने 21 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
5 ओवर में सिर्फ 23 रन बने
गुजरात के लिए राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट झटके. प्रदीप सांगवान और लॉकी फर्ग्युसन को एक-एक विकेट मिला. अल्जारी जोसफ ने भी एक विकेट झटका, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 41 रन दिए. मुंबई के 50 रन 5 ओवर में ही पूरे हो गए थे. लेकिन उसके बल्लेबाज 11वें से 15वें ओवर के बीच सिर्फ 23 रन बना सके. इस कारण टीम 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. हालांकि टीम अंतिम 5 ओवर में 50 रन बनााने में सफल रही.