Tiger in Mohali City : एक समय था जब लोग अखबार में लिखी ख़बर को ही सच मानते थे पर अख़बार एक दिन में एक बार ही निकलता था। समय का पहिया घुमा ‘सोशल मीडिया’ देश मे आया और अपनी रफ्तार से खूब विकसित होते हुए एक दिन में एक बार मिलनी वाली खबरों का वर्षो पुराने चलन को खत्म हो गया। सारी बड़ी छोटी खबर महज कुछ मिनटों ओर घण्टो में पर मिलने लगी पर थोड़ी सी समस्या भी है। सोशल मीडिया पर कोई भी ख़बर चिंगारी कि तरह फैलती है चाहे वो खबर सच हो या झूठ। एक ऐसी ही झूठी खबर पिछले काफी दिनों से ट्राईसिटी में खूब जमकर फैल रखी है। ज़ीरकपुर -मोहाली में शेर -चीते खुलेआम घूम रहे है और इंसान को अपना शिकार बना रहे है।
ख़बर सच या झूठ …..
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
सोशल मीडिया पर इन दिनों जो ग़लत ख़बर घूम रही है कि ज़ीरकपुर- मोहाली में शेर-चीता छतबीड़ जू से भाग निकले है और वह इंसानो को खा रहे है। दरअसल यहाँ सभी वीडियो फोटोज पुराने ओर अन्य राज्यों के है। यह ख़बर पूरी तरह से झूठी है।
जनता से अनुरोध……
छतबीड़ जू चिड़ियाघर प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि वह शेर- चीते को लेकर अफवाह ना फैलाये। कोई भी व्यक्ति इस तरह की जानकारी आगे शेयर ना करे। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरें और वीडियो पुरानी है और दूसरे राज्यों कि है।
चिड़िया का प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर…….
चिड़िया प्रशासन ने कहा है कि उत्तर भारत और पंजाब में एक पर्यटक स्थल (Tiger in Mohali City ) ओर जो लोग जानकारी के बिना इस तरह की अफवाहें फैला रहे है उनके खिलाफ प्रशासन शक्त कारवाई करेगा ।
जनता के शक को दूर करने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है (6239526008) जिस पर आप संपर्क कर सकते है।
यह पढ़ें – तिलक लगा कर स्कूल पहुंची बच्ची फिर टीचर ने कर दिया ये हाल