Timber Association demands license for ancestral Traders : विधानसभा में आंतरिक प्रश्न के लिए विधायक रविदास मेहरोत्रा को सौंपा ज्ञापन टिम्बर एसोसिएशन ने की पुश्तैनी व्यापारियों को लाइसेंस दिलवाए जाने की मांग
आज दिनांक 22 अप्रैल 2022,लखनऊ, उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने मध्य विधानसभा के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा जी को विधानसभा में सरकार से आंतरिक प्रश्न पूछे कर पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को लाइसेंस दिए जाने संबंधी ज्ञापन सौपा। श्री त्रिवेदी ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चली आ रही रिट संख्या 202/1995 में सुनवाई करते हुए 05/10/2015 को काष्ट आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकारों को लाइसेंस देने की छूट दी गई जहां अन्य राज्यों ने अपने यहां टिम्बर व्यापार से जुड़े व्यापारियों को आसानी से लाइसेंस दे दिया वहीं उत्तर प्रदेश सरकार एक ऐसे व्यापार में लॉटरी सिस्टम लेे आईं जिस व्यापार को करने हेतु अनुभव की आवश्यकता होती है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
सरकार ने पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों, न्यायालयों में लंबित मामलों व 2017 में उजाड़ दिए गए टिम्बर व्यापारियों की जगह लॉटरी कर के परचून की दुकान चलाने वालो, नौकरी करने वालो, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों यहां तक विदेश में रहने वाली सहित एसएलसी के सदस्यों के नाम के लाइसेंस निकालने के साथ ही लकड़ी की उपलब्धता के हिसाब से जिला स्तर पर लाइसेंसों की संख्या की नीति को दरकिनार कर जहां 100 लाइसेंस दिए जा सकते थे वहां 5 और जहां 5 लाइसेंस दिए जा सकते थे वहां 100 लाइसेंस दे कर पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के साथ घोर अन्याय करने का काम किया।
Read this –चिलचिलाती धूप में भी यूं रख सकते हैं अपने दिल का ख़्याल
ज्ञापन लेने के पश्चात विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि वह विधानसभा में ई-3 रसीद धारी व पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों (Timber Association demands license for ancestral Traders) के हक की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।सरकार को जवाब देना होगा कि क्यों उन्होंने अनुभवी व पुश्तैनी व्यापारियों को छोड़ नए व एक घर में एक से ज्यादा लाइसेंस देने का का किया।
ज्ञापन सौंपे वालो में मुख्यरूप से प्रदेश महामंत्री नदीम अहमद,प्रदेश सचिन रज्जन खान,रूप यादव,प्रदेश विधि सलाहकार शिवम् पांडेय,फ़राज़,सौरभ पाण्डेय, अजमी अल्वी व अन्य साथी मौजूद रहे।