अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती (Dr. Vivek Bharti) ने कहा कि सभी बैंक अपने टारगेट समय पर पूरें करें तथा ऋण संबंधी कार्यवाही को प्रमुखता देते हुए लाभपात्रों के ऋण जल्द मंजूर करें, ताकि लाभपात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। इस कार्य में सभी बैंक अपनी प्रगति दिखाएं। इस वर्ष की यह अंतिम तिमाही है, इसमें सभी योजनाओं के पेंडिंग मामलों का निपटा कर अपने टारगेट पूरे करें।अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती मंगलवार देर सांय को अग्रणी बैंक योजना के तहत सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिए जाने वाले ऋण संबंधी व उनके लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई
ये भी पड़े- आशा वर्कर्स (Asha workers) ने पड़ाव को लेकर डा. अजय सिंह को सौंपा चेतावनी नोटिस
उन्होंने (Dr. Vivek Bharti) कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों को स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित बैंक जल्द से जल्द करें, ताकि स्ट्रीट वेंडर इसका लाभ लेकर अपना काम शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के किसानों की आय दोगुना करने के निर्णय के अनुसार कृषि व संबंधित क्षेत्रों के लिए अधिक से अधिक भुगतान किया जाए खासकर एआईएफ, पीएमएफएमई तथा एफपीओ जैसी योजनाओं में निवेश कर इन्हें प्रमोट किया जाए ताकि इसका सीधा फायदा किसानों को मिले तथा इनसे संबंधित आवेदनों में अधिक समय न लगाया जाए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी प्रकार उन्होंने जिला सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न बैंकों से संबंधित लंबित सीएम विंडो, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे हरियाणा अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व स्टैंड अप इंडिया योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास के लिए वित्त की बहुत आवश्यकता रहती है, इसलिए बैंक अपनी जिम्मेवारी समझे और आर्थिक विकास में अपनी भूमिका निभाएं। (Dr. Vivek Bharti)