सिरसा। श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा हाई स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के (Tobacco) मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भाषण व नुक्कड़ नाटक से नशे पर होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर द्वारा भी नशे के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक गुलाब सिंह विर्क ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है, क्योंकि इससे कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी भी लग जाती है।
ये भी पड़े – World No Tobacco Day : जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने किया जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन|
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अगर आपके आसपास कोई तंबाकू का सेवन करता है तो उसे तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं, ताकि वो जागरूक होकर तंबाकू का सेवन त्यागकर समाज की मुख्यधारा में आ सके। (Tobacco) इसके बाद मुख्याध्यापक व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्कूल में लगे पेड़ों पर गर्मी के मौसम को देखते हुए मिट्टी के सकोरे रखे गए। मुख्याध्यापक ने विद्यार्थियों को प्रकृति व पक्षियों के बारे में जानकारी दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?