Today’s Horoscope 10th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 10 मई 2022
10 मई 2022 वैशाख शुक्ल नवमी मंगलवार दैनिक राशिफल (दिनमान, मुहूर्त आदि सहित)
जय श्री महाकाल शरणम् सदा सुस्वागतम्
*सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 वैशाख शुक्ल नवमी मंगलवार, ईस्वी 10 मई 2022, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 39 मिनट से 17 बजकर 20 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
नवमी तिथि रात्रि 19 बजकर 26 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि रहेगी।
मघा नक्षत्र सायं 18 बजकर 40 मिनट तक उपरांत पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
ध्रुव योग रात्रि 20 बजकर 21 मिनट तक उपरांत व्याघात योग रहेगा।
बालव करण प्रातः 07 बजकर 05 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 08 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक
लाभ 10 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 17 मिनट से 13 बजकर 58 मिनट तक।
शुभ 15 बजकर 39 मिनट से 17 बजकर 20 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
Today’s Horoscope 10th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 10 मई 2022
चंद्रमा दिन रात सिंह राशि पर संचार करेगा।
मेष: मानसिक व्यवहार में दृढ़ता कम होने से कोई भी निर्णय तेजी से नहीं ले सकेंगे। आज कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। व्यर्थ धन खर्च और कार्यभार आपके मन को व्यवस्थित रखेंगे।
वृषभ: विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग खड़े होंगे। ऑफिस या व्यावसायिक स्थान पर कार्य भार बढ़ेगा। व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा।
मिथुन: अनिष्ट से बचने के लिए आज क्रोध की भावनाओं को नियंत्रण में रखे, सहकर्मचारियों के साथ मनमुटाव होगा, जिसके कारण आप मानसिक बेचैनी अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य खराब होगा।
कर्क: मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आप सराबोर होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र में मान तथा व्यवसाय के क्षेत्र भागीदारी में लाभ मिलेगा। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण होगा। प्रणय में सफलता मिलेगी।
सिंह: परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बीमार व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलेगी। ननिहाल की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी।
कन्या: विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आएगा। बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें। प्रणय प्रकरण में सफलता मिलेगी। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी। शेयर-सट्टा में सावधानी रखें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तुला: विचारों स्थिरता ना होने से दिक्कत होगी, छाती के दर्द से परेशानी होगी। जमीन सम्बंधी मामलों में सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की आवश्यकता हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा।
वृश्चिक: नए कार्य की शुरुआत करेंगे। भाग्य में लाभदायक परिवर्तन आएंगे। दुश्मनों और प्रतिस्पर्धी अपनी चाल में असफल रहेंगे। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी।
धनु: कार्यस्थल पर उच्च पदाधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। ऑफिस के कार्य हेतु यात्रा पर जाने की संभावना है। माता से लाभ होने की संभावना है। अत्यधिक कार्यभार से अस्वस्थ रहेंगे।
मकर: निर्धारित कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे। ऑफिस या व्यावसायिक स्थान पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। उत्तम भोजन और वस्त्राभूषण के साथ वैवाहिक जीवन में सुख-संतोष का अनुभव होगा।
Today’s Horoscope 10th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 10 मई 2022
कुम्भ: शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं रहेंगे। स्वजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे। किसी का हित करने में स्वयं परेशानी में पड़ जाने की संभावना है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। मानहानि की संभावना है।
ये भी पड़े –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाराणा प्रताप की जंयती मनाई गई
मीन: मित्रों के साथ की मुलाकात मन को खुशी देगी। सुंदर स्थान पर पर्यटन का आयोजन होगा। शुभ समाचार मिलेगा। पत्नी और संतानों से लाभ प्राप्त होगा। आकस्मिक धन प्राप्त होने की संभावना है।
यह राशिफल चंद्र गोचर पर आधारित है, आपकी कुंडली व दशा महादशा के कारण आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं और इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है।
01 मई से 31 मई 2022 – व्रत- त्योहार
12 मई- मोहिनी एकादशी
13 मई- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
15 मई- वृक्ष संक्रांति
16 मई- वैशाख पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
19 मई- संकष्टी चतुर्थी
22-कालाष्टमी
26 मई- अपरा एकादशी
25 मई- नरसिंह प्राकट्य उत्सव
27 मई- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
28 मई- मास शिवरात्रि
30 मई- ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत
आपकी सम्पूर्ण कुंडली के फलित एवं दशा महादशा का सम्पूर्ण विश्लेषण जानने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotishjpr.com