Today’s Horoscope 14 July 2025 | Aaj ka Rashifal 14 July 2025
14 जुलाई 2025 श्रावण कृष्ण चतुर्थी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 श्रावण कृष्ण चतुर्थी सोमवार, ईस्वी 14 जुलाई 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 59 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
चतुर्थी तिथि प्रातः 00 बजकर 02 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि रहेगी।
धनिष्ठा नक्षत्र प्रातः 06 बजकर 50 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र रहेगा।
आयुष्मान योग सायं 16 बजकर 13 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग रहेगा।
बव करण मध्याह्न 12 बजकर 36 मिनिट तक उपरांत बालव करण रहेगा।
01 जुलाई से 31 जुलाई तक के व्रत एवं त्यौहार
14 जुलाई- गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
15 जुलाई- मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई- कामिका एकादशी, श्रावण सोमवार
22 जुलाई- कामिका एकादशी, मंगला गौरी व्रत
23 जुलाई- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
24 जुलाई- हरियाली अमावस्या
26 जुलाई- सिंजारा दोज
27 जुलाई- स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज
28 जुलाई- विनायकी चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
29 जुलाई- नागपंचमी, मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि अवतार
31 जुलाई- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 13 July 2025 | Aaj ka Rashifal 13 July 2025
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 05 बजकर 32 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक
शुभ 08 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक।
चर 14 बजकर 10 मिनट से 15 बजकर 53 मिनट तक
लाभ 15 बजकर 53 मिनट से 17 बजकर 37 मिनट तक।
आज चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात कुंभ राशि पर संचार करेगा
मेष: अच्छी बात यह है कि आप अब अपनी काबिलियत को जानने लगे हैं. सरस्वती के साथ-साथ आज आप लक्ष्मी जी की इज्जत भी करें. परिवार के लोग आपकी बात को अहमियत देंगे.
वृष: आप जिसको प्यार करते हैं उनसे दिल की बात शेयर जरुर करें. कार्यालय में भी आपकी बात सभी सुनेंगे. दोस्तों का भी आपको आज पूरा साथ मिलने वाला है.
मिथुन: खुद पर विश्वास नहीं बन पा रहा है इसलिए आपको घबराहट होती है. आज आपके पास भविष्य के लिए शानदार अवसर मिलने वाले हैं. उनको छोड़ने की गलती ना करें.
कर्क: आज आपको वाकई सुकून मिलेगा. आज का दिन कुछ ख़ास है क्योकि किसी ख़ास व्यक्ति से आपका संपर्क होने वाला है. दिन का अंत होते-होते आपको धन का लाभ भी होगा.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह: पूरा दिन वैसे यही सोचते रहने वाले हैं कि आपको और कहाँ से धन सा सकता है. प्यार के मामले में आज आपका सिक्का बोलेगा. आपको अच्छा लगेगा कि आपका प्यार आपको लेकर सीरियस है.
कन्या: नई ऊर्जा शक्ति के साथ आप आज दिन की शुरूआत करने वाले हैं. घर वालों का पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा. असल में आप जिस काम के पीछे भाग रहे हैं उसको होता देखकर आपको ख़ुशी होगी.
तुला: आपकी सभी यात्राएँ अच्छो जाने वाली हैं. रिश्तेदारों से मिलकर आपको अच्छा लगेगा. जिस काम से आप घर से बाहर जा रहे हैं उसके सफल होने की पूरी संभावना है.
वृश्चिक: ग्रहों की मानें तो सभी ग्रह आपके अनुकूल हैं. पैसे की चिंता आज खत्म हो सकती है. आपका खुद का पैसा भी आपके पास खुद आ सकता है. धैर्य को बनाये रखें.
धनु: व्यवसायी लोगों के लिए आज का दिन बड़ा शानदार जाने वाला है. छोटे लाभ के साथ-साथ बड़े लाभ आपके घर तक आने वाले हैं. किसी भी तरह के काम को बस छोटा ना समझें.
मकर: आपके सारे कलेश आज खत्म होने वाले हैं. बस अपने अहंकार को सामने ना लायें. दूसरों की बात सुनने की आदत भी डाल लें. प्यार को प्यार के साथ संभाल कर चलें. परिवार के लोगों के साथ भी समय अच्छा बितने वाला है.
Today’s Horoscope 14 July 2025 | Aaj ka Rashifal 14 July 2025
कुंभ: दिन की शुरुआत में जरुर आपको ऐसा लगेगा कि कुछ भी सही नहीं जा रहा है किन्तु दिन के मध्य में जरुर आपको कोई ऐसा इंसान आपको मिलेगा जो आपका दिन बना देगा.
मीन: आपको कोई अपनी प्रॉपर्टी खरीदनी है तो आप उसकी प्लानिंग शुरू कर सकते हैं. जल्द ही सब कुछ साफ़ होने लगेगा. परिवार के लोगों के साथ शाम का समय गुजरने वाला है.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish