Today’s Horoscope 22nd January 2024 | आज का राशि फल दिनांक 22 जनवरी 2024
22 जनवरी 2024 पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार, ईस्वी 22 जनवरी 2024, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल प्रातः 08 बजकर 36 मिनट से 09 बजकर 57 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक।
द्वादशी तिथि रात्रि 19 बजकर 54 मिनट तक उपरांत त्रियोदशी रहेगी।
मृगशिरा नक्षत्र रात्रि 04 बजकर 59 मिनट तक उपरांत आर्द्रा नक्षत्र रहेगा।
ब्रह्म योग प्रातः 08 बजकर 45 मिनट तक उपरांत एंद्र योग रहेगा।
बव करण प्रातः 07 बजकर 38 मिनिट तक उपरांत बालव करण रहेगा।
01 जनवरी से 31 जनवरी तक के व्रत एवं त्योहार
21 रविवार – पौष पुत्रदा एकादशी
22 सोमवार- कूर्म द्वादशी
23 मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 गुरुवार- पौष पूर्णिमा व्रत, शाकम्भरी पूर्णिमा
26 शुक्रवार- गणतंत्र दिवस, माघ प्रारंभ
29 सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
Today’s Horoscope 22nd January 2024 | आज का राशि फल दिनांक 22 जनवरी 2024
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 07 बजकर 16 मिनट से 08 बजकर 36 मिनट तक
शुभ 09 बजकर 57 मिनट से 11 बजकर 17 मिनट तक।
चर 13 बजकर 59 मिनट से 15 बजकर 19 मिनट तक
लाभ 15 बजकर 19 मिनट से 16 बजकर 40 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर मध्याह्न 16 बजकर 23 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा वृषभ राशि पर मध्याह्न 16बजकर 23 मिनट तक उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
मेष- आज जितनी आपको उम्मीद है उससे ज्यादा सफलता के योग है. बड़ों का सहयोग मिलेगा. पैतृक मामले बनेंगे. अतिउत्साही ना बने. प्रेक्टिकल रहने की जरूरत है. दिन उत्तम फलकारक.
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 21st January 2024 | आज का राशि फल दिनांक 21 जनवरी 2024
वृष- आज शुभ समाचार आपको मिल सालता है. दान धर्म में रुचि बनी रहेगी. नए लोगो से भेंट होगी. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. यात्रा व मनोरंजन के योग है. दिन सामान्य से शुभ फलकारक.
मिथुन- आज का दिन अपने व्यवसाय और कैरियर पे आधारित रहेगा. गरिमापूर्ण और अनुशासित व्यवहार से आगे बढ़ने में आसानी होगी. कमिटमेंट में खरे रहेंगे. दिन शुभ.
कर्क- निजी जीवन मे विश्वास, प्रेम और साहस बढ़ेगा. जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन होगा. संपत्ति एवं भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. अपनों की बात ध्यान से सुने.
सिंह- आज भाग्य आपका साथ देगा. सक्रियता और समझदारी से सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. उत्सव व मनोरंजन में रुचि रहेगी. विरोधी स्वत: शांत रहेंगे. दिन पुण्य फल को देने वाला.
कन्या- आज सावधान रहने का दिन है, जल्दबाजी में कोई निर्णय ना करे. नया करने से बेहतर है जो चल रहा है उस पर ध्यान दे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. आकस्मिक लाभ संभव.
तुला- आज जीवन साथी से अच्छा सहयोग मिलेगा. उसके प्रेम और सहयोग से प्रभावित रहेंगे. पारिवरिक मामलों में व्यस्तता आज बनी रहेगी. उत्तर देने में जल्दबाजी से बचें. दिन शुभकर.
वृश्चिक- आज आपका आत्मविश्वास और साहस बाढा हुआ रहेगा. खर्च बढ़ा हुआ रह सकता है. सावधानी से आगे बढ़ते रहें. बंधुजनों का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.
धनु- आज जो भी लक्ष्य होगा उसमें सफलता के योग है. मेहमानों का यथासंभव सम्मान और स्वागत करें. आज आपका व्यवहार प्रभावी रहेगा. दिन उत्त्तम फलकारक.
मकर- आज आपके वाणी और व्यक्तित्व में प्रभाव रहेगा. कार्यों को गति देने का समय है. आपकी कार्यशैली से कुछ लोग परेशान हो सकते है. उनसे बहस से बचें. दिन शुभकारक.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुम्भ- आज स्वयं के कार्यो को महत्व देने का दिन है. सूचना एवं संपर्क बेहतर रहेगा. रिश्तों को संभालने में सफल रहेंगे. खर्च पर ध्यान दें. आलस्य से बचें. दिन शुभ फलकारक.
मीन- धन की आवक बनी रहेगी. आर्थिक उपलब्धियों को बनाए रखने में सफल रहेंगे. अपनों के साथ आज आपका अच्छा समय बीतेगा. दिन उत्तम फलकारक. निर्णय क्षमता बढ़ेगी.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095