Today’s Horoscope 2nd June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जून 2023
02 जून 2023 ज्येष्ठ शुक्ल त्रियोदशी शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 ज्येष्ठ शुक्ल त्रियोदशी शुक्रवार, ईस्वी 02 जून 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 24 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।
त्रियोदशी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 49 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि रहेगी।
स्वाति नक्षत्र प्रातः 06 बजकर 53 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र रहेगा।
परिघ योग सायं 17 बजकर 09 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।
तैतिल करण मध्याह्न 12 बजकर 49 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
01 जून से 30 जून के व्रत एवं त्योहार
3 जून- वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
5 जून- आषाढ़ मास आरम्भ
7 जून- कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
10 जून- कालाष्टमी
14 जून- योगिनी एकादशी व्रत
15 जून- मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत
16 जून- मासिक शिवरात्रि
17 जून- रोहिणी व्रत, दर्श अमावस्या
18 जून- आषाढ़ अमावस्या
19 जून- आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि) प्रारंभ
20 जून- जगन्नाथ रथयात्रा
22 जून- विनायक चतुर्थी
25 जून- भानु सप्तमी
29 जून- गौरी व्रत प्रारम्भ, देवशयनी एकादशी
30 जून- देवशयनी एकादशी पारण, वासुदेव द्वादशी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 05 बजकर 33 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट
लाभ 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 58 मिनट तक।
अमृत 08 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 24 मिनट से 14 बजकर 07 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर रात्रि 00 बजकर 29 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
Today’s Horoscope 2nd June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जून 2023
चंद्रमा तुला राशि पर रात्रि 00 बजकर 29 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष- जिम्मेदारी वाला भार लेने से बचें अन्यथा परिस्थितियों को नियन्त्रण में कर पाना मुश्किल हो जायेगा। छात्र व्यर्थ की बातों में उलझकर अपना समय बर्बाद न करें।
वृष- सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का साथ आनन्दायक रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता बनायें रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होगी। महिलाओं को कुछ नयीं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन- व्यवसायिक लोंगो के साथ नयें अनुबन्ध करने के अवसर प्राप्त होंगे। व्यक्तिगत सम्बन्धों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। छात्रों को मनोरंजन के संसाधन स्वयं तलाशने होगे।
कर्क- धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अधिकारियों से मनमुटाव होने की आशंका है। महिलायें अपने निर्णय स्वयं लेने की कोशिश करें। छात्रों को जोखिम भरे कार्यो को करने से बचना होगा।
सिंह- पारिवारिक समस्याओं को लेकर चिन्तित रहेंगे जिसके कारण किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। नौकरी व व्यवसाय में परिवर्तन का समय आ गया है लेकिन रूके हुये कार्यों में आपको शीघ्र ही सफलता मिलेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या- किसी भी कार्य में अस्थाई तौर पर रूकावटें महसूस होंगी परन्तु अन्तिम चरण में सफलता अवश्य मिलेगी। आर्थिक समस्याओं को निपटाने के लिए अभी कुछ और संघर्ष करने की जरूरत है।
तुला- रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सन्तान के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को बखूबी निभायें अन्यथा टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नौकरी वाले जातक अपने बाॅस से दूरी बनायें रखें।
वृश्चिक- भावनात्मक रिश्तों में अति शीघ्रता न करें अन्यथा मुसीबत में पड़ सकती है। कुछ लोगों को भौतिक संसाधनों को खरीदने के अवसर प्राप्त होंगे। नवयुवक हर विषय को गहराई से सोंचने का प्रयास करें।
धनु- लम्बित मामलों में प्रगति होने के आसार है। मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। आप-अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने से बचायें। कार्यो को करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
मकर- परिश्रम को निरन्तर करना पड़ेगा जिसे आप टालना चाहे तो भी टाल नहीं सकते है। किसी चीज का अन्तर नजर आ रहा इसका प्रतिरोध करना व्यर्थ रहेगा। अनचाहे सम्बन्धों के प्रति कड़ा रूख अपनायें।
Today’s Horoscope 2nd June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जून 2023
कुम्भ- आपके परिश्रम के दूरगामी परिणाम लाभदायक रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर मन चिन्तित रह सकता है। महिलायें अपने परिवार को लेकर भेदभाव न करें अन्यथा बिखराव उत्पन्न हो सकता है।
मीन- शिक्षा सम्बन्धी चल रहे प्रयासों में सफलता मिलने के आसार हैं परन्तु व्यर्थ की समस्याओं में न उलझे। महिलाओं को अपना कार्य पूरा करने के लिये पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095