Today’s Horoscope 3rd October 2023 | आज का राशि फल दिनांक 3 अक्टूबर 2023
03 अक्टूबर 2023 अश्विन कृष्ण पंचमी मंगलवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 अश्विन कृष्ण पंचमी मंगलवार, ईस्वी 03 अक्टूबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 13 मिनट से 16 बजकर 42 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
पंचमी तिथि प्रातः 05 बजकर 35 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।
कृतिका नक्षत्र सायं 18 बजकर 03 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र रहेगा।
वज्र योग प्रातः 08 बजकर 16 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग रहेगा रहेगा।
कौलव करण सायं 17 बजकर 48 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
01 अक्तूबर से 31 अक्टूबर के व्रत एवं त्योहार
04 अक्टूबर: रोहिणी व्रत, छठा श्राद्ध
06 अक्टूबर: श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त, जीवित्पुत्रिका व्रत
09 अक्टूबर: एकादशी श्राद्ध
10 अक्टूबर : मघा श्राद्ध, इंदिरा एकादशी
11 अक्टूबर: प्रदोष व्रत
12 अक्टूबर: मासिक शिवरात्रि
14 अक्टूबर : सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण
15 अक्टूबर: शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती
18 अक्टूबर: तुला संक्रांति, विनायक चतुर्थी
19 अक्टूबर: उपांग ललिता व्रत
20 अक्टूबर: सरस्वती आवाहन, स्कंद षष्ठी
21 अक्टूबर: सरस्वती पूजन
22 अक्टूबर: सरस्वती बलिदान, सरस्वती विसर्जन, श्री दुर्गाष्टमी
23 अक्टूबर: महानवमी, शारदीय नवरात्रि का समापन , बंगाल महानवमी
24 अक्टूबर: नवरात्रि पारणा, दुर्गा विसर्जन, विजयदशमी, बुद्ध जयंती
25 अक्तूबर: पापांकुशा एकादशी
26 अक्टूबर: प्रदोष व्रत, कोजागर पूजा
28 अक्टूबर: शरद पूर्णिमा व्रत, महर्षि वाल्मिकी जयंती, खण्डग्रास चंद्रग्रहण, कार्तिक स्नान प्रारंभ, मीराबाई जयंती, अश्विन पूर्णिमा
29 अक्टूबर: कार्तिक मास आरंभ
Today’s Horoscope 3rd October 2023 | आज का राशि फल दिनांक 3 अक्टूबर 2023
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 09 बजकर 17 मिनट से 16 बजकर 46 मिनट
लाभ 10 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 15 मिनट से 13 बजकर 46 मिनट तक।
शुभ 15 बजकर 14 मिनट से 16 बजकर 43 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा दिन रात वृषभ राशि पर संचार करेगा।
मेष: आज संबंधियों के साथ भेदभाव के प्रसंग उपस्थित होंगे. क्रोध में किसी के साथ उग्र चर्चा न हो जाए, इस बात का ध्यान रखें. कोई भी निर्णय भावुक होकर ना लें।
वृषभ: आज आप नए कार्यों की शुरुआत कर सकेंगे. स्नेहीजनों के साथ सकारात्मक मुलाकात होगी. आज आर्थिक लाभ के भी योग हैं. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
मिथुन: आज आपकी मनोवृत्ति में नकारात्मक परिवर्तन एवं हताशाजनक विचार आ सकते हैं. क्रोध पर संयम रखिएगा. उत्साह बढ़ेगा. मन क्रोधित रहेगा, लेकिन इस पर नियंत्रण रखें।
ये भी पड़े-गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकन्डेरी स्कूल सेक्टर 32 Chandigarh में किया 35 युवायों ने रक्तदान
कर्क: आज मित्रों से मुलाकात आर्थिक लाभ देगी. भाई-बंधुओं के साथ प्रेम बढ़ेगा. भाग्यवृद्धि के प्रसंग बनेंगे. आज अधिक तेजी से वाहन न चलाएं. दुर्घटना का योग बन रहा है।
सिंह: उच्च अधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलेगा. पदोन्नति के योग हैं. मनवांछित सफलता मिलेगी. मित्रों के साथ मुलाकात होगी. आज सहकर्मियों से उलझे नहीं।
कन्या: आज आपको विविध क्षेत्रों में लाभ होने की संभावना है. व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा. आज अपने खर्च पर नियंत्रण रखें।
तुला: आज मित्रवर्ग के लिए व्यय लाभप्रद रहेगा. प्रवास या पर्यटन भी होगा. मध्याहन के बाद आपका मन अनिश्चितता में उलझा रहेगा. किसी भी विवादास्पद काम का हिस्सा न बनें।
वृश्चिक: आज स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल होता जाएगा. नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे. सट्टेबाजी का जोखिम न उठाएं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धनु: आज आपका दिन आनंद में बीतेगा. आप कुछ अधिक ही संवेदनशील बनेंगे. आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यर्थ की भागदौड़ से खुद को बचाकर रखें।
मकर: आज स्नेहीजन एवं मित्रों से भेंट होगी. बोलचाल में उग्रता आ जाने से आपका मन व्यथित होने की संभावना है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. निजी लाभ के लिए नैतिकता से समझौता ना करें।
कुंभ: आज आपका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा. उत्तम लग्नसुख की प्राप्ति होगी. युवक-युवतियों की शादी के योग बनेंगे. बीमारी को लेकर लापरवाह ना बनें।
मीन: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज आप जिस भी क्षेत्र में भाग्य आजमाएंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरी में वरिष्ठजनों से विवाद ना करें।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095