वैलोसिटी (VEL) और ट्रेलब्लेजर्स (TRL) के बीच महिला टी20 चैलेंज 2022 का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रन से जीत दर्ज की. भले ही वैलोसिटी ने मुकाबला गंवा दिया, लेकिन नेट रनरेट में ट्रेलब्लेजर्स से आगे होने की वजह से उसने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 28 मई को उसका सामना सुपरनोवाज (Supernovas vs Velocity) से होगा.
ट्रेलब्लेजर्स ने बनाया विशाल स्कोर
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स ने 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए. टीम को 13 के स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधाना (1) के रूप में पहला झटका लग चुका था. इसके बाद मेघना (Sabbhineni Meghana) ने जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
मेघना ने खेली 73 रन की पारी
मेघना ने 47 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाए, जबकि रोड्रिग्स ने 44 बॉल में 66 रन बनाए. इसके अलावा हेली मैथ्यूज ने 27 रन टीम के खाते में जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से मिमरन बहादुर ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.
हारकर भी वौलोसिटी ने किया फाइनल में प्रवेश
इसके जवाब में वैलोसिटी 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी. टीम ने 50 के स्कोर तक यास्तिका भाटिया (19) और शेफाली वर्मा (29) का विकेट गंवा दिया था. यहां से किरन (Kiran Navgire) ने लॉरा वॉल्वार्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जुटाकर टीम को संभाला.
राजेश्वरी गायकवाड़-पूनम यादव ने झटके 2-2 विकेट
किरन ने 34 बॉल में 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली, जबकि वॉल्वार्ट ने 17 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. विजेता टीम की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए.