Truke Buds A1 ने लॉन्च किया जबरदस्त वायरलेस ईयरबड्स, जिसे कंपनी ने 2000 रुपये से कम सेगमेंट में लॉन्च किया है। दरअसल इनकी कीमत 1500 रुपये से कम है। इसमें एक सक्रिय शोर रद्द करने की सुविधा है और कहा जाता है कि इसमें 48 घंटे तक का बैटरी बैकअप समय होता है। हम आपको यहां इनकी कीमत और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी बता रहे हैं।
Truke Buds A1 की कीमत
Truke Buds A1 की कीमत 1,499 रुपये है। इनकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1299 रुपये रखी गई है। इनकी सेल 3 मार्च से शुरू होने की बात कही गई है। ईयरबड्स को Amazon से खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इन्हें ब्लैक और ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा।
Truke Buds A1 के स्पेसिफिकेशन
बड्स ए1 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं जो अंडाकार आकार के डिजाइन केस के साथ आते हैं। इनमें 30dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन दिया गया है। पहनने योग्य में एक परिवेशी पारदर्शिता मोड होता है जो आवश्यकता के अनुसार ध्वनि को रिसने देता है। इसमें क्वाड माइक सेटअप है जो ENC (एनवायरनमेंट नॉइज़ कैंसलेशन) सपोर्ट के साथ आता है। इनमें 10mm रियल टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें डायनामिक ऑडियो, बास बूस्ट मोड, मूवी मोड और बैलेंस्ड मोड जैसे कई तरह के ईक्यू मोड मिलते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Truke Buds A1 में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें इंस्टैंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। गेमिंग मोड के लिए ईयरफोन में 50ms लो लेटेंसी दी गई है। इनमें 48 घंटे तक के बैटरी बैकअप टाइम का जिक्र किया गया है। ये चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी के मुताबिक 10 मिनट की चार्जिंग में यह 10 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। इसके अलावा इन्हें IPX4 रेटिंग भी मिली हुई है। टच कंट्रोल और SBC और AAC कोडेक्स के लिए सपोर्ट भी उपलब्ध है।