बुलंदशहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बहनों ने अपने ही पिता पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। दोनों ने इसकी शिकायत सीएम योगी से ट्वीट के जरिए की है। इसके साथ ही तमंचे की तस्वीर और वीडियो को भी टैग किया है। मामले की गंभीरता को देख पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पिता के दोस्त की तलाश की जा रही है। दोनों युवतियां विशेष समुदाय की हैं।
बेटी ने पिता के खिलाफ की शिकायत।
मामला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की दो बहनों ने अपने ही पिता पर संगीन आरोप लगाते हुए बताया, ‘मेरा पिता और उसका दोस्त मेरी बहनों के साथ छेड़छाड़ करता है व रेप करने की कोशिश करता है। यही नहीं जान से मारने की धमकी देता है। जब हम उनके इस कृत्य का विरोध करते हैं, तो हमें तमंचे की बट से पीटा जाता है। हमारी मां को भी विरोध करने पर पीटा जाता है। वहीं, पीड़िता ने बताया कि मेरे पापा प्राइवेट पार्ट्स को भी टच करने की कोशिश करते हैं’।
मां भी बोली- दरिंदा है पति
पीड़ित बहनों की मां ने बताया कि आरोपी पति दरिंदा है। मेरे विरोध करने पर आरोपी मुझे भी पीटता है। बड़ी बेटी आठवीं तक पढ़ी है तो छोटी बेटी तीसरी क्लास तक ही पढ़ी है। बेटियों को स्कूल जाने से आरोपी रोकता है।
पुलिस ने घर से बरामद किया तमंचा।
सीएम योगी को किया ट्वीट
युवतियों का कहना है कि वे स्थानीय पुलिस के पास गई थीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल सीएम योगी को शिकायत करने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस गांव पहुंची और दोनों बहनों को एसएसपी दफ्तर ले जाया गया। यहां उनकी आपबीती सुनी गई।
पुलिस ने तत्काल आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस आरोपी पिता के दोस्त की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके घर से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों बहनों और उनकी मां के साथ आरोपी पिता से भी पूछताछ की गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
तमंचे का फोटो और वीडियो भी ट्ववीट किया।
आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बुलंदशहर के एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित बेटियों की शिकायत पर सीओ स्तर से जांच हो रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।