पंचकूला/28 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से विशेष सडक सुरक्षा अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रतिदिन अलग -2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया जा रहा है और आज इसी अभियान के तहत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिस मोटरसाईकिल रैली आयोजन में डीसीपी पंचकूला नें कालका माता मन्दिर से रैली को हरि झंडा दिखाकर रवाना करके लोगो को सन्देश दिया कि यातायात नियमो का हमारे जीव को सुरक्षित रखनें बडा योगदान है क्योकि आज के इस युग में हर व्यकित वाहन का प्रयोग करता जैसे मोटरसाईकिल, कार इत्यादि परन्तु हमें उनका उपयोग करते समय यातायात नियमों की पालना करना उतना ही जरुरी है जितना उनका प्रयोग करना क्योकि हर साल लाखो लोग यातायात नियमों को अपनानें में लापरवाही के कारण अपनी जिन्दगी को दाव पर लगा देते है इसलिए ऐसी लापरवाही करके खुद के साथ और अपनें परिवार के साथ धोखा ना करें इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को,दुसरो को सुरक्षित औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । (DCP Flagged)
इस कार्यक्रम के दौरान DCP ट्रैफिक ममता सौदा नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार इस रैली का आयोजन किया गया है जो रैली कालका माता मन्दिर से चलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला तक आयोजित किया गया । जिस रैली में मोटरसाईकिल राईडरो नें भाग लेकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया गया । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें उन सभी सस्थाओं का धन्यवाद किया जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगो के लिए काम कर रही है और इस रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रैजिडेन्ट अन्कूर कपूर, चेयरपर्सन दीप कृष्ण चौहान तथा उसकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होनें ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हेल्मेट बांटकर, साईकिल रैली औऱ ट्रैफिक रैली का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक नियमो के प्रति आयोजित कार्यक्रमों को कामयाब बनानें के लिए पारस अस्पताल नें भी काफी सहयोग किया इन्होनें मैडिकल कैंप लगाकर, रैली में सभी राईडर का मैडिकल किया गया क्योकि यातायात में वाहन चालको को मैडिकल फिट होना भी जरुरी है । (DCP Flagged)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें रोटरी क्लब पंचकूला पंकज कपूर को भी धन्यवाद किया जो पुलिस हर जागरुक कार्यक्रम में सहयोग करते है । इसके साथ ही रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के प्रैजिडेन्ट अकूंर कपूर तथा नवदीप सिंह नें DCP पंचकूला को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इसके अलावा रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करके लोगो को ट्रैफिक नियम, हेल्मेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना और ड्राईविग करते समय मोबाइल का प्रयोग करें, नशे इत्यादि का सेवन ना करनें हेतु नियमों के प्रति जागरुक किया गया । (DCP Flagged)