मेरठ। अमेरिका के कैलिफोर्निया में दुष्कर्म के मामले में वांछित अमेरिकी नागरिक रत्नेश भूटानी को एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी अमेेेेेरिका की पुलिस को कई वर्ष से तलाश थी। अमेरिका ने भूटानी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। उसका बालीवुड से भी सबंध रहा है। वह फिल्म निर्माण से जुड़ा हुआ था।
अमेरिकी युवती से शादी कर हासिल की नागरिकता
शनिवार को पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता के दौरान एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि मूलरूप से गोविंदपुरी, मोदीनगर (गाजियाबाद) निवासी रत्नेश भूटानी 1996 में मोशटेक कैंसर लैब में काम करने अमेरिका के कैलिफोर्निया गया था। वहां रत्नेश के चाचा पहले से रहते हैं। उसने वहीं पर कैलिफोर्निया की युवती से शादी कर अमेरिका की नागरिकता हासिल कर ली। वर्ष 2006 में रत्नेश ने अपनी करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित होने के बाद रत्नेश पत्नी को वहीं छोड़कर भारत भाग आया। उसने भारत में पायलट आकांक्षा चौधरी से दूसरी शादी कर ली।
2014 से लगातार जारी हो रहे थे समन
2014 से लगातार रत्नेश भूटानी के नाम से समन जारी हो रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने के कारण समन वापस लौटाए जाते रहे। 2021 में जानकारी मिली कि रत्नेश कंकरखेड़ा के न्यू सैनिक विहार में रहता है और उसने दिल्ली हाईवे पर अमनताश होटल एवं रिसोर्ट संचालित किया हुआ है। तभी पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली ने रत्नेश के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। इसके बाद इंटरपोल ने रत्नेश को वांछित घोषित कर यूपी के डीजीपी से उसकी गिरफ्तारी का आग्रह किया।
डीजीपी ने अगस्त-2022 में एसटीएफ को पकड़ने का दिया टास्क
डीजीपी ने अगस्त-2022 में एसटीएफ को रत्नेश को पकड़ने का टास्क दिया। तभी से एसटीएफ उसे तलाश रही थी। तीन दिन पहले रत्नेश आगरा में अपने किसी रिश्तेदार के जमीनी विवाद में समझौता कराने गया था। एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को रत्नेश को आगरा के हरिपर्वत थानाक्षेत्र में केनरा बैंक रीजनल कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया।
फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी का भाई है रत्नेश
दरअसल, रत्नेश भूटानी थ्रिलर फिल्म ‘बोलो राम’ के अभिनेता ऋषि भूटानी का भाई है। ऋषि भूटानी मुंबई में रहते हैं। ‘बोलो राम’ से रत्नेश निर्माता के तौर पर जुड़ा हुआ था।