सिरसा। (सतीश बंसल) विश्व वेटरनरी दिवस के उपलक्ष्य में (Vaccine) उपनिदेशक डा. वीएस बांसल एवं डा. राकेश निंबरिया के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सालय खैरेकां द्वारा 450 भेड़-बकरियों को भड़किया व टिटनस (ईटीवी+टीटी) के मुफ्त टीके लगाये गए। इसके साथ-साथ आंतरिक व बाहरी परजीवी से बचाव की दवाई भी बांटी गई।
ये भी पड़े – Sirsa : गांव सिकंदरपुर में लगाया पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड कैंप|
इसी दौरान अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। डा. बंसल ने भेड़-बकरी पालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया। (Vaccine) वीएस खैरेकां डा. शिव किशोर बिश्नोई व पन्नीवाला मोटा के वीएस डा. प्रवीन कम्बोज ने भेड़-बकरी पशुपालकों को गर्मी व सर्दी की बिमारियों के बारे में जानकारी दी व उचित रख रखाव के बारे में बताया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को कुत्तों को एंटी रैबिज वैक्सीन राजकीय वेटरनरी पोलीक्लीनिक में लगाई जाएगी। इस मौके पर गांव खैरेकां व बनसुधार के पशुपालक रामनिवास, (Vaccine) बंसीलाल, रीना, कविता, रामकुमार, राजेंद्र, भीम सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।