सिरसा, 02 अप्रैल। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के चालक (Chalak) वेद प्रकाश अपनी 33 साल 8 माह 22 दिन की सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीईटीसी अंजू सिंह ने कहा कि वेद प्रकाश ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ दी हैं। (Chalak)
ये भी पड़े – ‘नवआंगतुक बच्चों का Tilak लगाकर किया स्वागत
उन्होंने कहा कि कर्मचारी का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी, लगन से दी है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टाफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। विभाग में उनकी सेवाएं सराहनीय व बेदाग रही है। इस अवसर पर चालक (Chalak) वेद प्रकाश के परिवार के सदस्य व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। (Chalak)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?