अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा रैली को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मैहता (Veerbhan Mehta) एवं युवा कांग्रेस नेता राजन मैहता ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में वीरभान मैहता एवं राजन मैहता 15 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
ये भी पड़े– सेल्स टैक्स विभाग की एक मुश्त भुगतान स्कीम लागू : सुरेंद्र बंसल (Surendra Bansal)
संदेश यात्रा रैली 27 जनवरी को सिरसा की अनाजमंडी में आयोजित की जाएगी। इस रैली को लेकर 15 जनवरी को वीरभान मैहता व राजन मैहता गांव कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, कंवरपुरा, कुसुंबी, जोधकां, मोचीवाली, डिंग मंडी में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को रैली में आमंत्रित करेंगे। इसी तरह से 16 जनवरी को गांव बेगू नेजिया अलीमोहम्मद, चाडीवाल, साहुवाला, ताजिया, शेरपुरा, कुक्कड़थाना एवं 18 जनवरी को शमशाबाद, केलनियां, रामनगरिया, सलारपुर, नटार व शहीदांवाली में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
इसी प्रकार से 19 जनवरी को गांव मोडियाखेड़ा, चौबुर्जा, ङ्क्षधगतानिया, रंगड़ी, कैरांवाली, नारायण खेड़ा, गदली व खाजा खेड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को रैली के लिए निमंत्रण देंगे। वीरभान मेहता (Veerbhan Mehta) का कहना है कि इस रैली को लेकर जन-जन में उत्साह का माहौल है। इस रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणजीत सिंह सुरजेवाला व तोशाम की विधायक किरण चौधरी जनता को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संदेश देंगे।