मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया हैं. यहां दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप किया गया फिर वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 25 दिन पुरानी इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई. पुलिस ने सात में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है। (Gangrape of 2 minor sisters)
25 दिन तक छुपाया मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 और 16 साल की दो चचेरी बहनें हनुमान थाना क्षेत्र में पिपराही जंगल में भाजी तोड़ने गईं थी. यहां आरोपियों ने पहले इनके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बारी-बारी से रेप किया. उन्होंने दोनों बहनों को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. इस वजह से दोनों बहनों ने करीब 25 दिनों तक घटना को छिपाए रखा|
ये भी पड़े – Hansika Motwani Birthday : आज हंसिका मना रही हैं अपना 32वा जनमदिन, जाने हंसिका से जुडी कुछ दिलचप बाते।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया से रविवार 6 अगस्त को एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और दोनों पीड़िता सहित परिजन से मुलाकात की. पुलिस ने उनसे घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया. गैंगरेप की इस वारदात को सात आरोपियों ने अंजाम दिया है, जिसमें से पांच गिरफ्तार कर लिए गए हैं। (Gangrape of 2 minor sisters)
डर के चलते छुपाई घटना
एडिशनल SP नवीन दुबे ने मीडिया को बताया कि हनुमान पुलिस के संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी तस्दीक कराते हुए वीडियो में दिख रही दोनों पीड़िता तक पुलिस पहुंची. पूछताछ करने पर पता चला कि यह घटना करीब 25 दिन पहले की है. पीड़िता द्वारा यह बताया गया कि डर के कारण इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया था. हनुमान थाना में सात आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 376 (डी), 506 सहित 5/6 पाक्सो एक्ट, एवं आईटी एक्ट की धारा 66(ई), 67 एवं 67 (ए) का अपराध दर्ज किया गया हैl
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वायरल किया वीडियो
पुलिस के अनुसार, गैंगरेप के साथ आरोपियों ने मोबाइल से दोनों युवतियों के वीडियो भी बना लिए थे. कुछ दिन बाद आरोपियों ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि, पुलिस द्वारा मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वही अभी 2 आरोपियों की तलाश जारी हैं। (Gangrape of 2 minor sisters)