पंचकूला – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को ड्रा-आफ-लाॅटस के माध्यम से बूथ की अलाॅटमेंट कर दी गई है और बाकी बचे 16 दुकानदारों को भी जल्द ही बूथ अलाॅट कर दिये जाएंगे। गुप्ता आज सकेतड़ी रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पंच कमल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समारोह में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल और वाईस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल भी उपस्थित थे। (Felicitation Ceremony)
ये भी पड़े – प्रकाश अंबेडकर की पार्टी VBA से उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मिलाया हाथ, ठाकरे ने कही ये बातें|
इस अवसर पर हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने ज्ञानचंद गुप्ता का अभिनंदन किया और उन्हें शाॅल पहना कर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय की भावना से काम करते हुए गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे व्यापारियों के लिए रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना आरंभ की गई है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर 9 पंचकूला में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को बूथ अलाॅट कर दिये गए हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि बाकी बचे 16 दुकानदारों को भी बूथ शीघ्र अलाॅट किए जाए। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं एक व्यापारी रहे हैं और व्यापारियों की समस्याओं और कठिनाईयों से भलिभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी छोटा या बड़ा नहीं है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि व्यापारी सम्मान के साथ अपना कार्य करें। उन्हांने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी हैं और व्यापारियो का भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि GST लागू होने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन के रूप में वे अंतिम छोर पर कार्य कर रहे व्यापारी की समस्याओं का पता लगा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्त के माध्यम से उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के वोकल फाॅर लोकल के नारे को चरितार्थ करने के लिए स्थानीय व्यापारियो के कल्याण के लिए कार्य करेंगे ताकि वे देश के नव निर्माण मे अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, बीबी सिंघल, तरसेम गर्ग, रोहित सेन सहित हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे। (Felicitation Ceremony)