सिरसा। (सतीश बंसल) सिरसा जिला के शाहपुर बेगू के ग्रामीण एकत्रित होकर DC ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व सरपंच लीलू राम, भजन लाल, जिला पार्षद जगदीश भाटिया, सुखविन्द्र सिद्धू, हरविंद्र संधू, सजीव कुमार, नरेश कुमार, संदीप कुमार, निर्मल सिंह, मलकीत सिंह मौजूद थे। इस बार मीडिया से बातचीत में गांव के लोगों ने बताया कि गांव शाहपुर बेगू से एक अलग पंचायत शाह सतनामपुरा बनाई गई है जिसके चलते ई दिशा में गांव बेगू के सभी कार्य बंद हो गए हैं। यानी शाहपुर बेगू की रजिस्ट्री, इकरारनामा, किरायानामा, केसीसी और फर्ज से लोन फक करवाने का कार्य बंद कर दिया गया है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। (Shahpur Begu)
ये भी पड़े – रोहतक जिले के गांव पहरावर में 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह|
बार-बार अधिकारियों को गुहार लगाने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। 16 महीने से लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय सिरसा जिला में कार्यक्रम के दौरान गांव शाहपुर बेगू सहित चार गांव के लोग CM हरियाणा को काले झंडे दिखाएंगे। इसलिए चाहे उन्हें गिरफ्तार ही क्यों न होना पड़े इसके लिए भी वे तैयार हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कल 13 मई सुबह 4 गांवों के लोग गांव शाहपुर बेगू में एकत्रित होंगे और तय की गई विरोध नीति के अनुसार CM को काले झंडे दिखाने के लिए रवाना होंगे। (Shahpur Begu)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?