देश में पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में दो गुटों के बीच हिंसा (Violence) भड़कती देखी जा रही हैं और उन झड़प के दौरान लोगो ने अपनी ज़िन्दगी भी खोई हैं. वही हिंसा अब झारखण्ड समेत कई और अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रही हैं. झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत देश के तीन राज्य हिंसा की चपेट में हैं। झारखण्ड के जमशेदपुर जिले में महावीरी झंडे के अपमान को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। वहीं, हरियाणा के सोनीपत में धर्मस्थल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हिंदू युवक की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
ये भी पड़े – Chattisgarh: परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर Bsc की छात्रा ने लगाई फांसी।
जमशेदपुर में धारा 144 लागू
झारखंड में जमशेदपुर जिले के कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक 3 में महावीरी झंडा के अपमान को लेकर हिंसा भड़क उठी। शहर में हालात बिगड़ने के बाद से ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई हैं। वही, इंटरनेट सेवा को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। (Violence) बताया जाता है बीते रविवार की शाम महावीरी झंडे के अपमान को लेकर दो गुटों के लोगो के बीच झड़प हो गई और इस लड़ाई के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई।
बदमाशों ने वाहनों और दुकानों में लगाई आग
हिंसा के दौरान बदमाशों ने दो दोपहिया वाहन समेत पांच दुकानों में आग लगा दी। इस दौरान समुदाय विशेष की ओर से तीन राउंड फायरिंग भी की गई। (Violence) जिसके बाद पुलिस द्वारा भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की गई| शास्त्री नगर ब्लॉक संख्या-2 के मस्जिद समेत आसपास के इलाकों के 50 से अधिक लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सोनीपत में विशेष समुदाय के धर्मस्थल पर हमला
हरियाणा के सोनीपत जिले के सांदल कलां गांव में समुदाय विशेष के लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है। समुदाय विशेष द्वारा यह हमला रात को उस समय किया गया, जब लोग अपनी रमजान की नमाज अदा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नमाजियों पर 15 से 20 हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया। (Violence) जिसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई. हालांकि, पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
बेमेतरा हिंसा के बाद VHP का राज्यव्यापी बंद
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों गुटों के बीच बेहद भयावक झड़प हो गई थी. इस विवाद के दौरान एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई, जिसके बाद हिंसा और भी ज्यादा भड़क उठी। (Violence) समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया था, जिसमें सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आसपास के जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। इसी मामले को लेकर VHP ने आज राज्यव्यापी बंद बुलाया है।