नई दिल्ली। आरसीबी के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2022 के अब तक के सात मैचों में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। इस लीग के 31वें मैच में लखनऊ के खिलाफ वो गोल्डन डक पर आउट हो गए। तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने उन्हें दीपक हुडा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और वो खाता भी नहीं खोल पाए। पिछले सात मैचों में कोहली ने इस सीजन में 41*,12,5,48,1,12,0 रन की पारी खेली है। वैसे आइपीएल में अब तक विराट कोहली कुल चार बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं। वैसे इस लीग में विराट कोहली 7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
कोहली चार बार हुए हैं गोल्डन डक का शिकार
लखनऊ के खिलाफ मैच में कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए, लेकिन इस लीग में इससे पहले तीन बार उनके साथ ऐसा हो चुका है। साल 2008 में आशीष नेहरा ने तो 2014 में संदीप शर्मा ने उन्हें इस तरह से आउट किया था। इसके बाद साल 2017 में नाथन कूल्टर नाइल ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था।
आइपीएल में विराट कोहली का गोल्डन डक-
vs MI बेंगलुरु, 2008 (आशीष नेहरा)
vs PBKS बेंगलुरु, 2014 (संदीप शर्मा)
vs KKR कोलकाता, 2017 (नाथन कूल्टर नाइल)
vs LSG मुंबई, DYP 2022 (दुष्मंथा चमीरा)
आईपीएल 2022 में कोहली का पावरप्ले में प्रदर्शन
आइपीएल के इस सीजन में पावरप्ले में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो ये काफी निराश करने वाला रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक पावरप्ले में खेले चार इनिंग में तीन बार आउट हुए हैं और 8.33 की औसत जबकि 108.69 की स्ट्राइक रेट से महज 25 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन में उनके अब तक के प्रदर्शन की बात करें को उन्होंने 7 मैचों में 19.83 की साधारण औसत और 123.96 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 119 रन बनाए हैं। उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 48 रन रहा है।