Record : अनेकों मेडल देने वाले महावीर विनोद राणा की बेटी भी देश के नाम और सम्मान के लिए मैदान में कूद चुकी है। काजल राणा 100 मीटर और 200 मीटर की स्प्रिंटर खिलाड़ी है। काजल राणा 100 मीटर 14 से 15 सेकंड में दौड़ती हैं। काजल राणा की उम्र अभी 9 वर्ष 1 माह है। महावीर विनोद राणा काजल राणा और यश राणा और कन्हैया राणा को 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की तैयारी करा रहे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आने वाले ओलंपिक और 2023 में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयारी करा रहे हैं। उन्होंने पीछे भी गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया था। काजल राणा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Record) से 2 सेकंड पीछे हैं। 2 सेकंड कम करने के लिए सुबह-शाम गांव के ट्रैक पर 4 घंटे अपने पिताजी के साथ रोजाना अभ्यास करती हैं। 31 जुलाई से गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही है।
ये भी पड़े –एक अच्छी कहानी (Story) किसी भी भाषा की फिल्म को सफल बना सकती है : रणबीर कपूर
उसके लिए उन्होंने जोर-तोर से तैयारी शुरू कर दी है। काजल राणा जब भी ट्रैक पर दौड़ेगी जरूर अपने देश का नाम रोशन करेंगी। ट्रायल दिलाने के लिए महावीर विनोद राणा सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बच्चों का ट्रायल कराया जाए जिससे आगे चलकर वह अपने देश का नाम रोशन कर सकें। सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द महावीर विनोद राणा की प्रार्थना सुनी जाए जिससे भारत के इतिहास में एक और मेडल आ सके।