नई दिल्लीl ईशा देओल को उनके नए हेयर स्टाइल के लिए ट्रोल किया गयाl इस पर उन्होंने ट्रॉलर को जमकर उत्तर दिया हैl बॉलीवुड के कई कलाकार अक्सर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होते हैंl लोग उन्हें कई कारणों से ट्रोल करते हैंl कई बार कलाकार उन्हें नजरअंदाज कर देते हैंl वहीं कई लोग ट्रोलर को प्रतिक्रिया भी देते हैंl हाल ही में ईशा देओल के साथ भी ऐसा हुआ हैl
‘मैं आपके कॉन्प्लीमेंट के लिए बधाई देती हूं’
ईशा देओल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘मुंबई में मेरी आगामी फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग करने के बाद मैं मेरी वैनिटी वैन के पास जा रही थीl इस दौरान मेरी वीडियो बना ली गईl इसके बाद मैंने देखा, मेरे वीडियोस वायरल हो रहे हैं और मेरे लुक के लिए मुझे ट्रोल किया जा रहा हैl मेरे बालों की बात करूं तो मैं एक्शन सीन करने के दौरान कठिन परिश्रम कर रही थीl इसके चलते मेरे बाल खराब हो गए थे और हां, अगर मैं मेरे भाई बॉबी देओल की तरह दिखती हूं, तो मैं आपके कॉन्प्लीमेंट के लिए बधाई देती हूंl’
ईशा को एक पपराजी ने एक्शन सीन करने के बाद शूट किया था
दरअसल हाल ही में ईशा देओल को एक पपराजी ने एक्शन सीन करने के बाद शूट किया थाl इस अवसर पर वह काफी थकी हुई नजर आ रही थीl उनकी तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हुईl हालांकि कई लोगों ने बॉबी देओल से उनकी तुलना करना शुरू कर दिया थाl इसके बाद वह परेशान हो गईl
ईशा देओल रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस में नजर आई है
ईशा हाल ही में रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस में नजर आई हैl यह एक वेब सीरीज हैl इसमें उनके अलावा अजय देवगन और राशि खन्ना की भूमिका थी। ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी है।