पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा लंबे अरसे से बेनूर जिंदगियों में रोशनी भरने का काम कर रहा है। इसी के अंतर्गत पिछले चार दिनों से शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में चल रहा 32वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप (Eye Camp) शुक्रवार को संपन्न हो गया। मगर कैंप में ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के ऑपरेशन जब तक पूरे नहीं होते शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में ऑपरेशन का सिलसिला जारी रहेगा।
ये भी पड़े– Human Service सबसे बड़ा धर्म है जिससे सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं- बजरंग गर्ग
शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में लगाए गए कैंप में 8882 मरीजों का चैकअप किया गया है। जिनमें 3404 पुरुष व 5478 महिलाएं शामिल है। इनमें से 176 के सफेद मोतिया के ऑपरेशन हो चुके है। वहीं ऑपरेशन के पश्चात 116 मरीजों को डिस्चार्ज यानी अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। ऑपरेशन के पश्चात रोशनी पाकर बुजुर्ग महिला व पुरुष काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने इसके लिए डेरा सच्चा सौदा का आभार भी जताया। कैंप में हजारों मरीजों को चश्में व दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चार दिवसीय कैंप (Eye Camp ) में आंखों की जांच करने का शुक्रवार को अंतिम दिन था। जिसमें 2590 लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे। इनमें 1836 महिलाएं व 754 पुरुष शामिल है। महिला व पुरुषों की जांच के लिए अलग-अलग केबिन की व्यवस्था बनाई गई थी, ताकि महिलाओं को अपनी आंखों की जांच कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदला था। इसलिए उनकी याद में हर साल पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा साल 1992 से विशाल नेत्र जांच शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें मरीजों की नि:शुल्क जांच के अलावा चयनित मरीजों के ऑपरेशन भी फ्री किए जाते है। अब से पहले लगे 31 कैंपों में करीबन 29 हजार मरीजों के ऑपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजियारा भरा जा चुका है। कैंप का अब तक लाखों लोग लाभ उठा चुके है।