पंचकूला, 29 मई- नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में (Yoga Protocol) जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया। इस संबंध में जानकारी देेते हुये जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर प्रशिक्षण शिविर 29 मई से 31 मई तक प्रातः 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, PTI और DPE को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एंव प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज लगभग 200 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, PTI और DPE ने भाग लिया। (Yoga Protocol) इस योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल, प्रशिक्षका अंजली कौशिक एवं योग सहायक रविन्द्र द्वारा करवाया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?