मेरठ। मेरठ में लगातार दूसरे दिन भी कत्ल का सिलसिला थमा नहीं। यहां खरखौदा में सोमवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर आक्रोशित पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपित पति ने थाने पहुंचकर वारदात की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही हैं। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी जा रही है।
थाने में कबूला अपना जुर्म
खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ले में विनोद कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। विनोद मां जय देवी पत्नी पूनम और दो बच्चे बबलू 6 वर्ष और बेटी वंदना 4 वर्ष के साथ रह रहा था। पारिवारिक विवाद को लेकर सोमवार सुबह विनोद ने पत्नी पूनम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
आरोपित ने पत्नी की बेरहमी से गर्दन काट दी। घटना का पता उस समय चला, जब आरोपित विनोद खून से लथपथ थाने पहुंचा। आरोपित ने पुलिस के सामने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली।
स्वजन का रो रोकर बुरा हाल
महिला की हत्या की सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी आरएन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने फील्ड यूनिट और उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। फील्ड यूनिट की टीम के जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।