देहरादून : Bobby Kataria : कैंट की किमाड़ी रोड पर बीच सड़क पर टेबल कुर्सी लगाकर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण की एप्लीकेशन दाखिल कर दी है।
बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम गई है दून पुलिस
वह मंगलवार को ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। वहीं कैंट कोतवाली पुलिस की एक टीम बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम गई हुई है। बॉबी कटारिया(Bobby Kataria) के आत्मसमर्पण की सूचना पाकर पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में दाखिल किया प्रार्थना पत्र
कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि बॉबी कटारिया ने एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। बॉबी कटारिया के बारे में पता किया जा रहा है इसके लिए अलग-अलग जगह वृष्टि में लगा दी गई है।
कौन है बॉबी कटारिया
बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का रहने वाले हैं। बॉबी कटारिया(Bobby Kataria) सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहते हैं। अक्सर शराब और सिगरेट के साथ उनके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते हैं।
पिछले दिनों देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी मेज लगाकर शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बाॅबी कटारिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। उसकी गिरफ्तारी के देहरादून पुलिस की एक टीम गुरुग्राम पहुंची है।
वहीं तीन दिन पहले उसके अधिवक्ता ने संपर्क कर जल्द कटारिया के देहरादून आने की बात कही थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ।