सिरसा, 10 अक्टूबर (सतीश बंसल) लायन्स क्लब सिरसा (Lions Club Sirsa ) अमर द्वारा स्थानीय बेगू रोड़ स्थित रिद्धी-सिद्धी रिर्सोट में मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। यह जानकारी लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान लायन मोहित मैहत्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस मिटिंग में क्लब द्वारा सितम्बर माह में किए गए समाज-सेवी कार्यों की जानकारी क्लब के सभी सदस्यों को दी गई। इसके अलावा आगामी नवम्बर माह में होने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रधान मोहित मैहत्ता ने यह भी बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर रक्तदान कैम्प, मैडिकल कैम्प, नेत्र जांच कैम्प एवं दंत चिकित्सा कैम्प लगाये जाते हैं।
ये भी पड़े –विष्णु सिंगल बने Rotary Club Sirsa Senior सीनियर के प्रधान
इससे पूर्व लायन्स क्लब सिरसा (Lions Club Sirsa ) अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स क्लब ने कई वर्षों से ऐसे कार्य किए हैं जो मानव जाति के लिए हित में हैं और भविष्य में भी यह क्लब सभी जरूरतमंद लोगो की सहायता करती रहेगी। उन्होंने बताया कि लायनवाद आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाता हैं जहां आप जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में निष्पक्ष एवं निर्भिक निर्णय लेकर उन्हें क्रियांवित करते हैं। उन्होंने और कहा कि किसी भी सकारात्मक सेवा गतिविधियों में साथ-साथ कार्य करने का आनन्द स्वयं में एक अनूठा अनुभव होता हैं और यही सेवा कार्य लायन्स क्लब सिरसा अमर कर रहा हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर श्री साहुवाला ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया में सबसे बड़ी सेवा हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का अमूल्य रत्न सेवा लायनवाद में पूरी तरह से झलकता हैं। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब सिरसा अमर की टीम सेवा, सद्भाव एवं नेतृत्व के नये आयाम स्थापित कर रही हैं और हमारा सिरसा जिला विश्व लायनवाद में नई बुलन्दियां छुएगा। उन्होंने कहा कि हमें सच्चे मन से जरूरतमंद लोगो की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लायन्स क्लब के उद्धेश्य, लायन्स क्लब की आचार संहिता, लायन्स क्लब के नैतिक सिद्धान्त एवं लायन्स दर्शन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने यह भी बताया कि लायनवाद अंतराष्ट्रीय जगत में शांति एवं मैत्री की खोज में एक पथ प्रदर्शक के रूप में एक प्रकाश स्तम्भ का कार्य कर रहा हैं। (Lions Club Sirsa )
इस अवसर पर लोकेश सरार्फ और मितलेश सुरेश को नए सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इसके अलावा सुरेश गोयल, कुलदीप फुटेला, अशोक वर्मा, ओ.पी. मैहत्ता, ओ.पी. वधवा को उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर रमेश साहुवाला, मोहित मैहत्ता, चेतन मैंहता, हरीश कुमार, मोहित सोनी, अमर साहुवाला, रितुन साहुवाला उपस्थ्ति थे। अंत में क्लब के प्रधान लायन मोहित मैहत्ता ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।