मुंबई: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी कर रहे हैं। संजू भले ही भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं, लेकिन आईपीएल में उनका नाम बड़ा हैं। इस सीजन भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं। 2015 में सिर्फ 19 साल की उम्र में सैमसन ने भारत के लिए पहला मैच खेला था। उसके बाद अगला मुकाबला खेलने के लिए उन्हें 5 साल का इंतजार करना पड़ा।
संजू सैमसन ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। उस समय वर्तमान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान के कप्तान थे। हाल ही में ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में बात करते हुए सैमसन ने अपने करियर में राहुल द्रविड़ के योगदान के बारे में बताया। सैमसन ने कहा, ‘मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक, मैंने ट्रायल में दो दिनों तक बल्लेबाजी की, और अपने पूरे जीवन में इस तरह बल्लेबाजी नहीं की। हर शॉट मारने के बाद पीछे से आवाज आती, ‘शॉट संजू’, और यह मेरे लिए वाकई जादू की तरह था।’ वो आवाज राहुल द्रविड़ की ही थी।
सैमसन ने बताया कि वे बातें भूल जाते हैं और इसी वजह जब भी राहुल द्रविड़ कुछ बताते थे तो वह तुरंत कमरे में जाकर उसे लिख लेते थे। 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया, ‘मेरी नोटबुक में अभी भी सब कुछ लिखा हुआ है। उससे बात करने के बाद, मैं अपने कमरे में वापस चला जाता और उसने जो कहा वह तुरंत लिख देता था। क्योंकि मैं थोड़ा भूलता भी हूं।’
2016 और 2017 में संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) का हिस्सा थे। उस समय टीम में संजू सैमसन के अलावा करुण नायर, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी थे। राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच थे। उस समय को याद करते हुए संजू ने बताया, ‘दो साल के लिए मैं दिल्ली डेयरडेविल्स गया और वह टीम के कोच थे। मेरे साथ करुण नायर, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत मौजूद थे। उन्होंने हम सभी से कहा कि आप भारतीय टीम के लिए खेलेंगे, जो हर युवा के लिए खास था।’