सिरसा। (सतीश बंसल) आम आदमी पार्टी जिला सिरसा ने बेमौसमी बरसात व (District Administration) ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों की समय पर स्पैशल गिरदावरी व मुआवजा और मंडियों में फसल खरीद को शुरू करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रशासन की तरफ से ज्ञापन नायब तहसीलदार द्वारा लिया गया।
ये भी पड़े – कुदरती आपदा के बाद सरकारी शर्तों ने किसानों को किया मायूस: लखविंद्र सिंह
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विरेंद्र कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां, जिला पार्षद प्रतिनिधि बलविंद्र बराड़, हंसराज सामा, श्याम लाल मेहता, (District Administration) महिला नेत्री सुखजीत कौर, कविता नागर ने संयुक्त रूप से बताया कि गठबंधन सरकार 15 दिनों के अंदर पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि व बरसात से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा वितरित करने का दावा कर रही है।
हरियाणा प्रदेश के किसानों में सरकार की नीतियों से रोष है, क्योंकि प्रदेश की 20 लाख एकड़ फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है। (District Administration) सरकार के दावे के अनुसार 10 दिनों में सिर्फ और सिर्फ 2.50 लाख एकड़ की गिरदावरी हुई है। शेष 5 दिनों में 17.50 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। उधर गिरदावरी न हो पाने के कारण खेतों में पड़ी गेहूं का दाना भी काला पडऩे लगा है और फसल भी खेतों में सडऩे लगी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि एक तो पहले ही ई-फसल पोर्टल नहीं चल रहा और अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी न के बराबर करवाकर अपना गिरेबां बचाने की कोशिश में लगी हुई है। किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में आ रहा है, लेकिन खरीद प्रक्रिया शुरू अभी तक नहीं हुई है। (District Administration) आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से ये मांग करती है कि जल्द ही पोर्टल के हिसाब से खराब फसल का मुआवजा जारी किया जाए|
किसानों की हजारों क्विंटल फसल बारदाने के बगैर खुले में पड़ी है। इसलिए मंडियों में अधिकारियों की निगरानी में नमी में छूट के साथ फसलों की खरीद तेजी से शुरू करवाई जाए। (District Administration) इस मौके पर सुरजीत सिंह बेगू, प्रमोद वधवा, अनिल चंदेल, किरत रानियां, दारा सिंह दमदमा, सतीश कुमार, सुजल अनेजा एडवोकेट, जगतार सिंह साहुवाला, राकेश जैन, राजकुमार वधवा, हरबंसलाल, श्रवण सिंह, आयुष कपड़ेवाला, आत्मराम बिश्नोई सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।