सिरोही एवं जालोर ज़िले में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान अन्तर्गत अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की संगीनी टीम हिना, नैना, रोशनी, नीरू, हेतल ने सी एच ओ पियुष कुमार, अशोक कुमार, ANM, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के सहयोग एवं समन्वय स्वरूप जेतावाडा, भागली, ऊन, छिपरवाडा, सोरडा आदि गाँवो में 0- 5 वर्ष तक के 650 से अधिक बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया गया है।
ये भी पड़े– DealShare ने जयपुर में अपने पहले ऑफलाइन रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया