श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट (रजि.) सिरसा द्वारा संचालित कन्यादान महाकल्याण की मुहिम का सर्व समाज की तरफ से जोर शोर से समर्थन किया जा रहा है। एडीजीपी (ADGP) हिसार रेंज श्रीकांत जाधव ने कन्यादान महाकल्याण मुहिम के पोस्टर का विमोचन करते हुए ट्रस्ट की कन्यादान-महाकल्याण मुहिम की सराहना की।
ये भी पड़े– DPS में रही वार्षिक खेल व शैक्षणिक उत्सव की धूम
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान पुरषोतम गोयल, उपप्रधान कीर्ति गर्ग, ललित जैन, घनश्याम मित्त्तल, गुलशन गर्ग, कृष्ण गोपाल गर्ग, सुनील जिंदल, वेद मेहता, सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। एडीजीपी ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सनातन धर्म में गाय की पूजा की जाती है,ठी उसी प्रकार के कन्यादान को भी गाय की सेवा के बराबर माना गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की इस मुहिम में वे भी तन-मन-धन से साथ हंै। ट्रस्ट के प्रधान पुरषोतम गोयल ने एडीजीपी (ADGP) को ट्रस्ट की इस मुहिम को शुरू करने के उद्देश्य बारे बताया कि अग्रवाल पार्क में पोलाराम नाम का व्यक्ति था, जोकि नि:शुल्क पार्क में माली का काम करता था। कुछ समय पूर्व पोलाराम की बेटी की शादी थी और वह उन्हें शादी का कार्ड देने के लिए आया था। उन्होंने पोलाराम से बेटी की शादी में सहयोग की बात की। ट्रस्ट ने पहली शादी माली पोलाराम की बेटी की करवाकर इस मुहिम की शुरूआत की।