नई दिल्ली। लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे झपटमार (झपटमारी) को गिरफ्तार किया है जो अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वारदात करता था। पकड़ी गई लड़की नाबालिग है। आरोपित की पहचान ईस्ट आफ कैलाश निवासी गौरव शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से छह मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस स्नैचिंग और चोरी के 10 मामले सुलझाने का दावा कर रही है।
पुलिस के अनुसार, झपटमारी के एक मामले की जांच कर रही टीम ने गश्त के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के बाद दोनों आरोपितों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है। उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि उसने नाबालिग लड़की के साथ मिलकर हाल ही में लाजपत नगर, निजामुद्दीन, जंगपुरा और लोधी कालोनी में वारदात की थीं। वहीं, पकड़ी गई नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह आरोपित गौरव शर्मा के छोटे भाई की प्रेमिका है।
नंदू गिरोह के बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात ज्योति उर्फ बाबा और कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के बदमाश दीपक उर्फ दाऊद उर्फ गांधी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। दीपक, झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। सेल की टीम को दो मई को सूचना मिली कि नंदू गिरोह के प्रतिद्वंद्वी गिरोह के बदमाश की नजफगढ़ में हत्या करने के मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए बदमाश दीपक ने अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर भी समर्पण नहीं किया है।
वह साथियों से मिलने बख्तावरपुर आने वाला है। सेल की टीम ने जब उसे जीटी रोड पर रोक कर समर्पण करने करने को कहा तो वह भागने लगा। हालांकि टीम ने उसे दबोच लिया। जांच से पता चला कि 20 नवंबर 2018 को दीपक ने अपने साथियों के साथ नजफगढ़ में रोशन नाम के बदमाश की हत्या कर दी थी।