बरेली। बरेली में किशोरी के साथ आनर किलिंग होने का मामला सामने आया है। जिसमें पिता ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर कर दी बेटी की हत्या, युवक से प्रेम संबंध होने के बाद गर्भवती हुई किशोरी को उसके स्वजनों ने ही सजा दे डाली। जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने उसकी चिता के आस पास से कुछ अवशेष एकत्र किए है। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।हांलाकि घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कक्षा नौ की छात्रा थी किशोरी
एक गांव में रहने वाली किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी।ग्रामीणों के अनुसार, उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।10 दिन पहले वह अचानक लापता हो गई तो ग्रामीणों को लगा कि किसी रिश्तेदारी में गई होगी। दो दिन से परिवार के जुड़े लोगों से इस बात की भनक लगी कि पिछले सप्ताह किशोरी की हत्या कर दी गई थी।
गला दबाकर की हत्या, जलाया शव
परिवार के दो लोगों ने (पिता, मौसेरे भाई) किशोरी की गला दबाकर हत्या की, इसके बाद चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस गांव पहुंची। अरिल नदी किनारे जलाई गई चिता के आसपास कुछ अवशेष मिले, जिन्हें एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक सप्ताह पहले किशोरी की हत्या कर दी गई। गांव के बाहर नदी किनारे उसका शव जलाने की बात भी बताई गई। किशोरी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी, बरेली