नई दिल्ली। सारा अली खान एक अभिनेत्री होने के साथ ही साथ एक जिंदादिल एइंसान भी हैं। जिसका सबूत वह अपने मजेदार रील्स और वीडियो बनाकर अक्सर देती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। इस बार उन्होंने नमक के पहाड़ों के बीच जाकर डांस किया है। जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे सारा के इस डांस पर दिल खोलकर कमेंट व लाइक्स बरसा रहे हैं।
इस वीडियो को बनाने के लिए सारा ने लोकेशन के हिसाब से गाने को चुना है। वह नमक के पहाड़ों के बीच अमिताभ बच्चन के हिट गाने ‘समंदर में नहा के’ गाने पर थिरक रही हैं। इस दौरान उनके साथ एक डांस पार्टनर भी है। जो सारा का बाखूबी साथ दे रहा और उनसे ताल से ताल मिलाकर डांस कर रहा है। दोनों ने इस गाने पर काफी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी है। सारा नाचते हुए काफी मगन और खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस रेतीली जमीन पर डांस कर रही हैं।
उनके बैकग्राउंड में नमक का पहाड़ नजर आ रहा और साथ ही इसे लेकर कुछ काम होता हुआ भी दिख रहा है। लेकिन सारा बिना किसी बात की टेंशन लिए मस्त होकर ठुमके लगा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रील को पोस्ट करते हुए सारा ने कैप्शन भी मजेदार लिखा है। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नमक में चमक’। इसी के साथ एक्ट्रेस ने ‘ठुमक-ठुमक’ भी लिखा हैं। सारा का यह मस्ती भरा अंदाज उनके फैंस को काफी अच्छा लग रहा है और वे खूब प्यार लुटा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CciFrAWDxAb/
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधरित होगी। इस फिल्म के जरिए दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। इसके अलावा वह आजकल ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं।