सिरसा, 18 मार्च। सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी है कि यातायात नियमों की पालना (Palna) की जाए। इसके साथ ही अपने वाहनों पर रिफलेक्टर अवश्य लगवाएं। यह बात सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन के निर्देशानुसार जिला परिवहन प्राधिकरण की ओर से दी गई सडक़ सुरक्षा सामग्री (रिफलेक्टर टेप, काउ बेल्ट, ट्री रिफलेक्टर) को वाहनों पर लगाने के दौरान उपस्थित वाहन चालकों से कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगाए और संबंधित सरपंच को गांव में सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगाने बारे वाहन चालकों को जागरूक करने की अपील की।
सीईओ जिला परिषद ने कार्यकारी
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
अभियंता घग्गर वाटर सर्विस डिवीजन को भी ट्री रिफलेक्टर दिए और कहा कि घग्गर नदी के साथ लगते सडक़ पर लगे पेड़ों पर रिफलेक्टर लगाएं ताकि वाहन चालकों को सडक़ पर वाहन चलाते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित रूप से वाहन चलाना हर चालक का कर्तव्य है। दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यदि हम सडक़ पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करते हैं तो न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर एसडीओ शमशेर सिंह, टीआई विजेन्द्र कुमार, टीएसआई अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। (Palna)