नई दिल्ली, 21 फरवरी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी शीर्ष संस्था जीएसटी परिषद की बैठक के बाद कहा कि जीएसटी परिषद ने भीगे गुड़, पेंसिल शार्पनर और कुछ ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी घटाने का फैसला किया है. सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि जीएसटी परिषद ने वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में देरी के लिए जुर्माने को युक्तिसंगत बनाने का भी सुझाव दिया है। (GST Council Meeting)
ये भी पड़े – Foreign Investment: भारतीय शेयरों में किये गए विदेशी निवेश में आयी 11 फीसदी की भारी गिरावट आई है|
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी मुआवजा उपकर का पूरा बकाया जारी किया जाएगा। GST काउंसिल की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में पिछले साल जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) पर मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया था। इस GoM ने सलाह दी है कि ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के साथ केंद्र और राज्यों के दो न्यायिक सदस्यों और तकनीकी विभाग के एक सदस्य के साथ की जानी चाहिए। (GST Council Meeting)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?