फरीदाबाद में एक व दो जून को खेली गई चौथी हरियाणा राज्य फिन स्विमिंग चैंपियन 2024 में एमएसजी (MSG) भारतीय खेल गांव सिरसा की टीम (गर्ल्स-बॉयज) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की है। एमएसजी भारतीय खेल गांव की टीम ने 44 पदक हासिल किए गए है। जिसमें गल्र्स टीम ने 29 व बॉयज टीम ने 15 पदक प्राप्त किए है। गल्र्स टीम की ओर 12 स्वर्ण, 5 सिल्वर व 12 ब्रॉन्ज पदक शामिल है। जबकि बॉयज टीम की ओर से स्वर्ण, सिल्वर व ब्रॉन्ज 5-5 पदक झटके है।
ये भी पड़े– विश्व तम्बाकू (Tobacco) निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ का अनूठा प्रयास
विजेता टीम को शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के प्रबंधन ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गल्र्स व बॉयज दोनों टीमों में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व बॉयज स्कूल, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल सीनियर विंग व जूनियर विंग के खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा कॉलेज के खिलाड़ी भी शामिल है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
– लड़कियों की टीम ने प्राप्त किए 29 पदक
स्वीमिंग कोच डा. रीटा देवी ने बताया कि चैंपियनशिप के सीनियर ए वर्ग में सिमरन ने 100 मीटर व 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सीनियर ए गल्र्स वर्ग में विदुषी ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक, 50 मीटर व 400 मीटर में ब्रॉन्ज पदक अर्जित किया है। काव्या ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक, 50 व 400 मीटर में सिल्वर व 100 मीटर व 200 मीटर में ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया है। संजना ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ व 400 मीटर में एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। (MSG)
जबकि 200 मीटर में सिल्वर पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकार जूनियर वर्ग बी में शगुन ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक व 50 मीटर में सिल्वर पदक प्राप्त किया है। रिया ने 400 मीटर में ब्रॉन्ज, नीभा ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक, सोनमीत ने 50 मीटर में ब्रॉन्ज, एन्ना ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण, अंजू ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जूनियर सी वर्ग में कंशिका ने 400 मीटर में ब्रॉन्ज प्राप्त किया है। जूनियर डी वर्ग की 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में प्रियांशी, खुशी, सरगम व सोनिका ने ब्रॉन्ज पदक अर्जित किया है। यंगेस्ट कैटेगरी की 50 मीटर में अवनी ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है।
– लड़कों की टीम ने झटके 15 मेडल
स्विमिंग हैड कोच कैप्टन गुगन इन्सां व कोच प्रवीन इन्सां ने बताया कि लड़कों में सीनियर ए वर्ग में 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में नवीन, समीर जाखड़, अवतार व हरमीत ने एक-एक ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है। जूनियर बी वर्ग में 400 मीटर में दिपांशू ने स्वर्ण व तनिष्क ने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया है। जूनियर सी वर्ग में हरमीत ने 400 मीटर में ब्रॉन्ज व 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में सिल्वर पदक प्राप्त किया है। 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में उदित व अमन ने एक-एक सिल्वर पदक हासिल किया है। जूनियर डी वर्ग में 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में सुखनाम, गुरनाज, सहज व कमल ने एक-एक स्वर्ण हासिल किया है। (MSG)