सिरसा। (सतीश बंसल) जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने (Hanuman Janmotsav) के लिए प्रतिबद्ध संस्था हनुमंत फाउंडेशन द्वारा हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल ने बताया कि राम भक्त हनुमान के आशीर्वाद से गठित संस्था उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए पिछले 25 वर्षों से मानवता की सेवा में लगी हुई है।
ये भी पड़े – Sirsa : श्री गौशाला में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन|
उन्होंने कहा कि हनुमान जी द्वारा सागर लांघ माता सीता की खोज, लंका जलाना, संजीवनी लाना आदि कठिन कार्य बिना चिंता या निराशा के मस्ती में करना संदेश है (Hanuman Janmotsav) कि असंभव लगने वाला काम भी निष्ठा, तन्मयता, लगन व साहस से सफलतापूर्वक किया जा सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पंडित नीरज भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा तथा आरती करवाई। उन्होंने कहा कि हनुमान जी ने कभी किसी कार्य का श्रेय स्वयं नहीं लिया। महासचिव राजेंद्र अरोड़ा, डा. राज कुमार गुप्ता, डा. मोनिका अरोड़ा, डा. पूनम असीजा, मनमोहन धींगड़ा, संतोष, राजेश भाटी, तरुण (Hanuman Janmotsav) रवि तथा अन्य ने भाग लिया तथा हनुमान की तरह सेवा भाव से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।