Happy Birthday Jubin Nautiyal: ज़ुबिन नौटियाल एक भारतीय प्लेबैक सिंगर और कलाकार हैं. जुबिन को बजरंगी भाईजान के उनके गीत “जिंदगी कुछ तो बता (दोहराव)” के लिए 8 वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स, 2016 में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया, उनकी एक और उपलब्धि ज़ी बिजनेस में प्राप्त राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवार्ड (2015) पुरस्कार है। इनका जन्म 14 जून 1989 में आज ही के दिन उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था|
ये भी पड़े – द कपिल शर्मा शो में आने वाले कॉमेडियन ने फेसबुक लाइव पर आकर आत्महत्या करने की करी कोशिश|
ज़ुबिन ने अपने करियर की शुरुआत में हिंदी फिल्मो के लिए कई हिट गानों सहित कई गाने गाए. उन्होंने कई अलग-अलग भारतीय भाषाओं में फिल्मो के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं. इनके सबसे प्रसिद्ध गानों में ‘तुम ही आना’ और ‘किन्ना सोना’ शामिल हैं. जिनको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया हैं|
जुबिन नौटियाल की तुलना अक्सर प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम और अरिजीत सिंह से की जाती है।बहुत कम समय के भीतर, जुबिन ने खुद को बॉलीवुड संगीत उद्योग में एक अग्रणी गायक के रूप में स्थापित किया. हालांकि, ये ज़ुबिन के लिए इतना भी आसान नहीं था. (Happy Birthday Jubin Nautiyal) यहाँ तक पहुंचने के लिए भी उन्हें कई बार हार का सामना भी करना पड़ा हैं लेकिन जब दिमाग में कुछ हासिल करने की चाहा होती हैं और हिम्मत होती हैं तो हम वो सब कर पाते हैं जो हम करना चाहते हैं ऐसा ही कुछ ज़ुबिन के साथ भी था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग सांग्स ऑफ़ ज़ुबिन नौटियाल
अब ज़ुबिन के फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला हैं. क्यूंकि कुछ ही दिनों में ज़ुबिन के नए सांग्स रिलीज़ होने वाले हैं. हालांकि, ज़ुबिन के फैंस द्वारा काफी इंतज़ार किया जा रहा होगा उनके नए सांग्स का.
- आना
- आइकॉन
- जान अभी बाकी हैं
- हाय दिल
- फटीचर