Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन रमेश तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर हैं. जिन्हे क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ माना जाता हैं. तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 में आज ही के दिन हुआ था. तेंदुलकर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।
14वें साल में बनाया था एतिहासिक रिकॉर्ड
सचिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक़ था. सचिन को अपना पहला बल्ला 11 साल की उम्र में मिला. जीवन के 14वें साल में उन्होंने इसका उपयोग कर हरिस शिल्ड स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. (Happy Birthday Sachin Tendulkar) यहां सचिन ने 329 रन बनाए थे. इसके एक साल बाद ही उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी मैच में शतक जमाया. 16 साल 205 दिन की उम्र में वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बन गए|
18 की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक और 23 की उम्र में कप्तानी
वह जब महज 18 साल के ही थे, तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो शतक बनाए और 1994 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 179 रन की पारी खेली. (Happy Birthday Sachin Tendulkar) अगस्त 1996 में केवल 23 साल की उम्र में वह भारतीय टीम का कप्तान भी बन गए. 1996 के विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार के बावजूद तेंदुलकर 523 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष रन स्कोरर रहे. 1998 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भारत रत्न से सम्मानित हैं सचिन
भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को देखते हुए 2012 में उन्हें राज्य सभा सदस्य मनोनीत किया गया. 2014 में वह भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित हुए. (Happy Birthday Sachin Tendulkar) इसके अलावा वह 1999 में पद्मश्री, 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित हैं. अपनी ज़िन्दगी में संघर्ष करने के बाद आज यहां तक पहुंच चुके हैं सचिन तेंदुलकर|