हमीरपुर। जिला महिला अस्पताल पहुंची गर्भवती का प्रसव न हो पाने से परेशान महिला गुरुवार को थकहार कर डीएम कार्यालय पहुंची। इस गर्भवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर चला। जिसे संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महिला को भर्ती कराने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री कार्यालय से गर्भवती के पति के पास फोन के बाद सीएमओ को भी फोन किया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई। तत्काल एसीएमओ डा. पीके सिंह ने स्वयं महिला अस्पताल पहुंचकर गर्भवती को भर्ती कराया और उसके सीजर की व्यवस्था कराई।
मुख्यालय के मांझखोर रमेड़ी मोहल्ला निवासी अखिलेश ने डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते तीन दिनों से उसकी गर्भवती पत्नी सपना को महिला अस्पताल में भर्ती नहीं कर उसे टरकाया जा रहा है। शिकायत करने पहुंचे पति के साथ गर्भवती पत्नी सपना व बच्चे भी थे। गर्भवती महिला की समस्या का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ और फिर क्या था। तत्काल इस वीडियो को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए महिला को उचित इलाज कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद डिप्टी सीएम कार्यालय से महिला के पति अखिलेश के पास फोन आया और समस्या जानी गई और फिर सीएमओ डा. एके रावत को फोन कर तत्काल महिला को भर्ती कर प्रसव कराने के निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएम कार्यालय से फोन आते ही स्वास्थ्य महकमे में अफरा तफरी मच गई। सीएमओ ने तत्काल एसीएमओ डा. पीके सिंह को महिला अस्पताल भेजा और गर्भवती को भर्ती कराया। एसीएमओ डा.पीके सिंह ने इस संबंध में महिला डाक्टर अंशू मिश्रा से बात की और स्थिति समझने के बाद मौदहा में तैनात बेहोशी के डाक्टर को फोनकर तत्काल महिला अस्पताल आने के निर्देश दिए। जिसके बाद पीड़ित पति ने राहत महसूस की।
डिप्टी सीएम ने महिला सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण
गर्भवती को भर्ती न करने व जिला महिला अस्पताल की लापरवाही को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए महिला अस्पताल की सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की आख्या 23 मई तक उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। रमेड़ी निवासी गर्भवती सपना के प्रसव के मामले में जिला महिला अस्पताल के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। महिला को बार बार वहां से टरकाया जाता रहा। महिला का वीडियो गुरुवार को वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और यह खबर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंच गई। जिसको लेकर उन्होंने गर्भवती को तत्काल भर्ती करते हुए प्रसव कराने के निर्देश दिए थे। वहीं प्रसव के बाद डिप्टी सीएम ने महिला सीएमएस डा.फौजिया अंजुम नोमानी से स्पष्टीकरण मांगा है।