नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जार्जीवा ने बुधवार को भारतीय अर्थशास्त्री कृष्णा श्रीनिवासन(Srinivasan) को एशिया और प्रशांत विभाग (एपीडी) का नया निदेशक नियुक्त किया है। वह 22 जून को अपना पदभार संभालेंगे। आइएमएफ की घोषणा के मुताबिक, श्रीनिवासन चांगयांग री का स्थान लेंगे।
क्रिस्टालिना ने श्रीनिवासन(Srinivasan) की तारीफ करते हुए कहा कि वह आइएमएफ परिवार के उच्च सम्मानित सदस्य हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान आइएमएफ के मिशन में महत्वपूर्ण और अभिनव योगदान दिया है। भारतीय नागरिक श्रीनिवासन का आइएमएफ में 27 साल का लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने 1994 में आर्थिक कार्यक्रम के जरिये अपना करियर शुरू किया था।
वह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में एशिया और प्रशांत विभाग में उप निदेशक हैं। जार्जीवा ने कहा कि श्रीनिवासन(Srinivasan) की नियुक्ति वैश्विक स्तर पर उनके रिकार्ड और नेतृत्व क्षमता को देखकर की गई है। उन्होंने अफ्रीकी, यूरोपीय, मुद्रा और कैपिटल मार्केट विभाग के साथ-साथ नीति और समीक्षा एवं पश्चिमी गोलार्द्ध विभाग का दायित्व बखूबी निभाया है। जार्जीवा ने श्रीनिवासन को एक रणनीतिक विचारक, अन्वेषक और लोक प्रबंधक बताया।
कौन हैं श्रीनिवासन?
श्रीनिवासन(Srinivasan) इंडियाना यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी (आनर्स) हैं। उन्होंने दिल्ली स्कूल आफ इकोनमिक्स से परास्नातक व दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक (आनर्स) किया है। वह इंडियाना-पड्र्यू यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्त और अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही डीसी में विश्व बैंक और सेंटर फार पालिसी रिसर्च और नई दिल्ली में योजना आयोग के सलाहकार भी रह चुके हैं।