इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को लाहौर में अपने पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे। यह संबोधन वर्चुअल होगा। दरअसल इमरान खान को मिल रही धमकियों के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। यह सुझाव लाहौर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अतियाब सुल्तान की ओर से दिया गया है। उन्होंने बुधवार को इसके लिए पीटीआइ को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें पार्टी के नेताओं से किसी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए समय से कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
सत्ता जाने के बाद इमरान खान का देश भर में विरोध अभियान
देश की सत्ता हाथ से जाने के बाद इमरान ने देशव्यापी विरोध अभियान शुरू कर दिया। इस माह पेशावर और कराची में दो सफल रैलियां की जिसमें इमरान खान के समर्थन में भारी संख्या में लोग सामने आए। उनकी अगली रैली आज लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में होनी है जिसे वे संबोधित करने वाले हैं।
सरकार की कोशिशों से हतोत्साहित नहीं होगी PTI
लाहौर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अतियाब सुल्तान ने कहा, ‘सुरक्षा एजेंसियों से मिलने वाली गंभीर धमकियों के मद्देनजर यह सुझाव दिया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर के ग्रेटर इकबाल पार्क में जनसभा को आनलाइन संबोधित करेंगे।’ इसके जवाब में PTI के अतिरिक्त सूचना सचिव हसन खावर ने कहा कि सरकार की इस तरह की कोशिशों से वे हतोत्साहित नहीं होंगे। डान ने खावर के हवाले से कहा, ‘सरकार को PTI के कैंपेन से चिंता करने की जरूरत नहीं।’
प्रधानमंत्री कार्यालय आने जाने में इमरान ने फूंके 44 करोड़
पाकिस्तान के नवनियुक्त वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने आवास से प्रधानमंत्री कार्यालय हेलीकाप्टर से आते जाते थे। इससे सरकारी खजाने पर 55 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। इस्माइल ने कहा कि उनके पास अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य हैं।