Rising of Medicine Prices :800 से ज्यादा दवाइयों के दाम बढ़ाना लगभग तय !!
नव टाइम्स न्यूज़
दिल्ली |
पिछले 5 दिन में लगातार चार बार पेट्रोल – डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब दवाइयों के दाम में भी होगा इज़ाफा । हालांकि दवाइयों की दरों में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी की जाएगी ।
खांसी ,जुखाम, बुखार ओर सर्दी की दवाइयों समेत लगभग 800 से ज्यादा दवाइयों के दाम बढ़ना
तय है1
लगभग 800 से ज्यादा निर्धारित दवाइयों के मूल्य बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है । 800 से ज्यादा दवाओं के दाम अब एक अप्रैल से बढ़ा दिए जाएंगे । 1अप्रैल से 800 दवाइयों के दाम में 10.7 प्रतिशत बढ़ोतरी का होने का अनुमान है ।
ये भी पढ़े ! IPL 2022 News
Rising of Medicine Prices : अब दवाईयों मे लगेगी आग – इस बात की जानकारी 25 मार्च को नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने पहले ही कर दी थी । आप को बता दे कि NPPA भारतीयों दवाइयों की मूल्य निर्धारित करने वाली अथॉरिटी है । NPPI ने अनुसार दवाओं का मूल्य में बढ़ोतरी (बढ़ोतरी थोक मंहगाई दर) के तहत की गई है ।
दवाइया जिंदगी की एक अहम् कड़ी है और हर परिवार में इनका सेवन रोज किया जाता है | दवाइयों के रेट भड़ने से निम्न वर्ग काफी परेशानियों में आजाएगा | सरकार की तरफ से आयुष्मान योजना दी जारी है मगर देवियो से रेट भड़ने से एक अलग सा दवाव सब पर पड़ेगा |